Diwali 2023: दीपिका-रणवीर ने किया हवन तो आलिया भट्ट ने ऐसे किया फैंस को विश, देखें दिवाली पर किस अंदाज में सजे बॉलीवुड सितारे

आज दिवाली का त्योहार पूरे भारत ने धूमधाम से मनाया। इसी के साथ बॉलीवुड की हस्तियों ने भी अपने अलग-अलग अंदाज में दिवाली का लुप्त उठाया। आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी स्टार्स ने अपने फैंस के साथ दिवाली पिक शेयर की हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

01 / 12
Share

बॉलीवुड स्टार्स की दिवाली

बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में दिवाली मनाई। किसी ने घर की सुख-शांति के लियव हवन किया तो कोई अपने परिवार के साथ पूजा करता दिखाई दिया। सितारों ने अपने इंस्टाग्राम आकॉउन्ट पर दिवाली की ये तस्वीरें साझा की हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

02 / 12
Share

सिद्धार्थ- कियारा

सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के बाद यह पहली दिवाली मनाई। एक्ट्रेस ने पति के साथ फोटो शेयर कर फैंस को बधाई दी।

03 / 12
Share

आलिया-रणबीर

आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ दिवाली की तस्वीरें शेयर की। पति रणबीर के साथ आलिया रोमांटिक अंदाज में दिखाई दी।

04 / 12
Share

दीपिका-रणवीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली पर हवन किया और खास अंदाज में इसे मनाते हुए फैंस के साथ फोटो शेयर की।

05 / 12
Share

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने सिम्पल अंदाज में हाथ जोड़ते हुए फैंस को दिवाली की बधाई दी।

06 / 12
Share

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ दिवाली मनाते हुए फोटो शेयर की।

07 / 12
Share

​​ चंकी पांडे ​​

चंकी पांडे ने पूरे परिवार के साथ तस्वीर शेयर कर फैंस को दिवाली की बधाई दी। ​​

08 / 12
Share

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने रंगोली बनाते हुए फोटो ली, सफेद कुर्ते में मिस्टर खिलाड़ी ने फूलों वाली रंगोली बनाई।

09 / 12
Share

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन और पेट डॉग के साथ दिवाली मनाई ।

10 / 12
Share

नरगिस फाकरी

नरगिस फाकरी ने ऑरेंज लहंगा पहनकर दिवाली पर फोटो शेयर की और फैंस को विश किया।

11 / 12
Share

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने सफेद सूट पहनकर हाथ में दिया लेकर तस्वीरें ली और फैंस को विश किया।

12 / 12
Share

डायना पैंटी

डायना पैंटी ने खूबसूरत पिंक सूट पहनकर फूलों के साथ खेलते हुए तस्वीर साझा की।