दोगुनी उम्र के स्टार्स संग इश्क फरमा चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस , उम्र का लिहाज छोड़ पैसों के लिए त्यागी हया

साउथ के इन स्टार्स ने अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस संग पर्दे पर इश्क लड़ाया। इन्होंने अपनी उम्र की परवाह किए बिना ही फिल्मों में काम किया। इस लिस्ट में साउथ के नामी कलाकारों का नाम शामिल है। आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट ।

दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस संग लड़ाया इश्क
01 / 08

दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस संग लड़ाया इश्क

साउथ स्टार्स जो अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत लेते हैं। उन्हें कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। कई बार जब वह पर्दे पर अपनी से कम उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करते है तो इन्हें ट्रोल होना पड़ता है। ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपनी से कम उम्र की एक्ट्रेस संग इश्क लड़ा चुके हैं। इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन समेत कमल हासन का नाम शामिल है। यहां देखे पूरी लिस्ट और पढ़ें

अल्लू अर्जुन  Allu Arjun
02 / 08

अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun)

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन अपने फैंस के दिलों के राजा बन गए हैं। साउथ के सबसे महंगे स्टार हैं अर्जुन एक फिल्म के लिए वह 100 करोड़ तक चार्ज करते हैं। पुष्पा में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी थी। दोनों की उम्र में दोगुना फासला है। एक्टर की उम्र जहां 42 है वहीं एक्ट्रेस की उम्र 28 साल है।

कमल हासन  Kamal Haasan
03 / 08

कमल हासन ( Kamal Haasan)

कमल हासन और पूजा की जोड़ी साउथ में सबसे चर्चित जोड़ी में से एक है। कमल हासन ने पूजा के साथ विषवपुरम में काम किया है। दोनों के बीच खास रिश्ता भी है उन्होंने कमल को डेट भी किया है। हालांकि दोनों की उम्र में दोगुना फासला है।

प्रभास  Prabhas
04 / 08

प्रभास ( Prabhas)

प्रभास टॉलीवुड के मास एक्टर है उनके साथ काम करने के लिए कौन मना कर सकता है। बाहुबली स्टार अपनी फिल्मों से आग लगा देते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया है। ऐसे ही उन्होंने राधे श्याम में पूजा हेगड़े के साथ रोमांस किया था। दोनों की उम्र में बड़ा फासला है।

रजनीकान्त  Rajinikanth
05 / 08

रजनीकान्त ( Rajinikanth )

साउथ के थलाइवा रजनीकांत साउथ के राजा कहे जाते हैं। अपनी हिट फिल्म रोबोट में उन्होंने जब ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोड़ी बनाई तो काफी ट्रोल हुए थे। दोनों की उम्र में 20 साल का फासला है। ऐश्वर्या इस समय जहां 50 साल की है वहीं रजनीकांत इस समय 73 साल के हैं।

थलापति विजय  Vijay Thalapathy
06 / 08

थलापति विजय ( Vijay Thalapathy)

बीस्ट फिल्म में विजय थलापति और पूजा हेगड़े ने अपनी जोड़ी से सबका दिल जीत लिया था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें कि विजय की उम्र 49 साल है वहीं पूजा की उम्र 33 है।

रामचरण  Ram Charan
07 / 08

रामचरण ( Ram Charan)

राम चरण अपनी आगामी फिल्म rc 16 में जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देने वाले हैं। जान्हवी कपूर रामचरण से उम्र में बेहद कम है। दोनों पर्दे पर इश्क लड़ाते नजर आ सकते हैं।

जूनियर एनटीआर
08 / 08

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर नजर आने वाली है। फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी बता दें कि दोनों की उम्र में दोगुना फासला है । जूनियर एनटीआर जहां 41 साल के हैं वहीं जान्हवी कपूर 27 साल की है ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited