​कट्टर हिंदू कहे जाते हैं ये साउथ स्टार्स, पूजा-पाठ के बिना नहीं शुरू करते कोई भी अहम काम​

साउथ स्टार्स अपने धर्म को सबसे ऊपर रखते हैं। अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण तक साउथ के स्टार्स पूजा-पाठ के बिना कोई भी काम नहीं करते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे शुरू होता है इनका हर दिन ।

हिंदू हैं ये साउथ स्टार्स
01 / 08

हिंदू हैं ये साउथ स्टार्स

साउथ के स्टार्स अपने धर्म और संस्कृति को अपनाने में कभी पीछे नहीं रहते। चाहे फिल्मी दुनिया हो या रियल लाइफ वह अपने धर्म को पूरे अनुशासन के साथ मानते हैं। साउथ स्टार्स को अक्सर आप लूंगी जनेऊ पहनकर पूजा करते हुए देखते होंगे। आइए आपको कुछ ऐसे स्टार्स से मिलवाते हैं जो अपने धर्म को सच्चे मन से निभाते हैं। और पढ़ें

पवन कल्याण  Pawan Kalyan
02 / 08

पवन कल्याण ( Pawan Kalyan)

हाल ही में राजनीति में अपना परचम लहराने वाले पवन कल्याण हिंदू परिवार से नाता रखते हैं। उनका पूरा परिवार हिंदू धर्म का कट्टर समर्थक है, पवन परिवार के साथ अक्सर मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं।

प्रभास  Prabhas
03 / 08

प्रभास ( Prabhas)

कल्कि 2898 एडी अभिनेता तेलुगु हिंदू परिवार में जन्में प्रभास अपने धर्म और संस्कार को कभी नहीं भूलते। घर के छोटे बेटे प्रभास बिना पूजा-पाठ किए कोई काम शुरू तक नहीं करते।

अल्लू अर्जुन  Allu Arjun
04 / 08

अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun)

पुष्पा सतार अल्लू अर्जुन अपने हिंदू धर्म को सबसे ऊपर रखते हैं। वह अपने धर्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते। अक्सर आपने अल्लू को पूजा पाठ करते हुए देखा होगा वह कभी फिल्मों में भी ऐसा किरदार नहीं करते जो उनके धर्म के खिलाफ हो।

ऋषभ शेट्टी  Risabh Shetty
05 / 08

ऋषभ शेट्टी ( Risabh Shetty)

कांतारा स्तर ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्मों से हर जगह छा जाते हैं। एक्टर अपने धर्म और समुदाय को खुलकर सपोर्ट करते हैं। वह अपनी फिल्मों में भी इसका समर्थन करते नजर आते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म कांतारा चैप्टर वन हिंदू समुदाय के परंपरा को बढ़ावा देती है।

जूनियर एनटीआर  Jr ntr
06 / 08

जूनियर एनटीआर ( Jr ntr)

एनटीआर रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर कट्टर हिंदू हैं। वह अपने धर्म के खिलाफ कोई शब्द नहीं सुन सकते। एनटीआर अक्सर अपने धर्म का समर्थन करते नजर आते हैं।

आर माधवन
07 / 08

आर माधवन

बॉलीवुड और साउथ स्टार आर माधवन हिंदू धर्म के समर्थक है। आर माधवन अपने परिवार को भी हिंदू धर्म सिखाने में पीछे नहीं रहते। आर माधवन को अक्सर आप पूजा-पाठ करते हुए देखते होंगे।

यश
08 / 08

यश

केजीएफ स्टार यश कन्नड़ एक्टर हैं। यश अपने धर्म को निभाने में पीछे नहीं रहते हैं। अपनी शादी के लिए उन्होंने वोक्कालिगा मठ के प्रमुख निर्मलानंद स्वामीजी को आमंत्रित किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited