'बिहार का नाम ऊंचा करेगा भाई', Sonu Sood ने बिहारी वायरल बॉय अमरजीत जयकर को दिया गाने का ऑफर

कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वो किसी ना किसी रूप में अपना हुनर दिखा ही देती है, कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के एक लड़के अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) जिसकी अवाज बेहद शानदार है, लोग उनकी आवाज बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर उनके गाने के वीडियो काफी शेयर किए जा रहे हैं और कमाल की बात ये कि उसकी अवाज को पहचाना बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने और अब सोनू सूद ने अमरजीत जयकर को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर तक दे दिया है इस बात का खुलासा खुद अमरजीत ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

बिहार का वायरल बॉय
01 / 08

बिहार का वायरल बॉय

सोशल मीडिया किसी को भी चर्चित बना सकती है और ऐसा हो भी रहा है इसमें हाल ही में एक नाम बिहार के समस्तीपुर के एक छोटे से गांव में रहने वाले अमरजीत जयकर का भी जुड़ गया है, उन्हें बिहार वायरल बॉय bihar viral boy के नाम से पहचाना जा रहा है।

गलियों में गाने गाते आए नजर
02 / 08

गलियों में गाने गाते आए नजर

अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) बिहार के समस्तीपुर के एक गांव की गलियों में अक्सर वह घूमते फिरते और गाने गाते दिखते हैं, अमरजीत का एक गाना दिल दे दिया है जान भी तुम्हें देंगे सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ

शानदार अवाज और गाने ने दिलाई पहचान
03 / 08

शानदार अवाज और गाने ने दिलाई पहचान

अमरजीत जयकर के गाए बेहतरीन गाने के वायरल वीडियों के बाद से सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा शुरू हुई जो बढ़ती ही जा रही है

अमरजीत की रूहानी आवाज
04 / 08

अमरजीत की रूहानी आवाज

अमरजीत की शानदार गायकी और उनकी रूहानी आवाज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को उनका मुरीद बना दिया है और वो सब अमरजीत की गायकी की खासी तारीफ कर रहे हैं।

अमरजीत का गाना रातोंरात हो गया वायरल
05 / 08

अमरजीत का गाना रातोंरात हो गया वायरल

अमरजीत जयकर की आवाज में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे, जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें फिल्म में गाने का ऑफर मिला था

अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की
06 / 08

अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की

अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की है अमरजीत जयकर ने ट्विटर पर सोनू सूद से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है

अमरजीत जयकर ने किया ट्वीट
07 / 08

अमरजीत जयकर ने किया ट्वीट

बेसब्री से है इंतजार... सोनू सूद की आने वाली फ़िल्म 'फतेह' में बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत जयकर को मिल रहा है गाने का मौका, सभी बिहारवासियों के लिए ये बड़ा उपहार देने के लिए बहुत बहुत आभार @SonuSood सर

फिल्म फतेह में गाने का ऑफर
08 / 08

फिल्म फतेह में गाने का ऑफर

अमरजीत का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने उन्हें अपनी अगली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है वहींबताते हैं कि सोनू निगम ने भी उनके टैलेंट की सराहना की

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited