'बिहार का नाम ऊंचा करेगा भाई', Sonu Sood ने बिहारी वायरल बॉय अमरजीत जयकर को दिया गाने का ऑफर

कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वो किसी ना किसी रूप में अपना हुनर दिखा ही देती है, कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के एक लड़के अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) जिसकी अवाज बेहद शानदार है, लोग उनकी आवाज बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर उनके गाने के वीडियो काफी शेयर किए जा रहे हैं और कमाल की बात ये कि उसकी अवाज को पहचाना बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने और अब सोनू सूद ने अमरजीत जयकर को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर तक दे दिया है इस बात का खुलासा खुद अमरजीत ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

01 / 08
Share

बिहार का वायरल बॉय

सोशल मीडिया किसी को भी चर्चित बना सकती है और ऐसा हो भी रहा है इसमें हाल ही में एक नाम बिहार के समस्तीपुर के एक छोटे से गांव में रहने वाले अमरजीत जयकर का भी जुड़ गया है, उन्हें बिहार वायरल बॉय bihar viral boy के नाम से पहचाना जा रहा है।

02 / 08
Share

गलियों में गाने गाते आए नजर

अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) बिहार के समस्तीपुर के एक गांव की गलियों में अक्सर वह घूमते फिरते और गाने गाते दिखते हैं, अमरजीत का एक गाना दिल दे दिया है जान भी तुम्हें देंगे सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ

03 / 08
Share

शानदार अवाज और गाने ने दिलाई पहचान

अमरजीत जयकर के गाए बेहतरीन गाने के वायरल वीडियों के बाद से सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा शुरू हुई जो बढ़ती ही जा रही है

04 / 08
Share

अमरजीत की रूहानी आवाज

अमरजीत की शानदार गायकी और उनकी रूहानी आवाज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को उनका मुरीद बना दिया है और वो सब अमरजीत की गायकी की खासी तारीफ कर रहे हैं।

05 / 08
Share

अमरजीत का गाना रातोंरात हो गया वायरल

अमरजीत जयकर की आवाज में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे, जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें फिल्म में गाने का ऑफर मिला था

06 / 08
Share

अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की

अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की है अमरजीत जयकर ने ट्विटर पर सोनू सूद से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है

07 / 08
Share

अमरजीत जयकर ने किया ट्वीट

बेसब्री से है इंतजार... सोनू सूद की आने वाली फ़िल्म 'फतेह' में बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत जयकर को मिल रहा है गाने का मौका, सभी बिहारवासियों के लिए ये बड़ा उपहार देने के लिए बहुत बहुत आभार @SonuSood सर

08 / 08
Share

फिल्म फतेह में गाने का ऑफर

अमरजीत का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने उन्हें अपनी अगली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है वहींबताते हैं कि सोनू निगम ने भी उनके टैलेंट की सराहना की