Ambani परिवार ने नम आंखों से दी गणपति बप्पा को विदाई, चेहरे पर लाल गुलाल लगाएं भक्ति में डूबे Anant-Radhika
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने शादी के बाद पहली बार गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश मूर्ति स्थापना की। कपल साथ में आरती करते नजर आए थे। एंटीलिया में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए बॉलीवुड के सितारे नजर आए थे। अब बप्पा की सेवा करने के बाद कल मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन के दौरान राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने खूब एंजॉय किया, जिसकी तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस पसंद कर रहे हैं।
Ambani परिवार ने नम आंखों से दी गणपति बप्पा को विदाई, चेहरे पर लाल गुलाल लगाएं भक्ति में डूबे Anant-Radhika
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन में अंबानी फैमिली ने गणपति बप्पा का बड़े ही धूम-धाम से स्वागत किया था। अब 1 दिन बप्पा को घर में रखने के बाद धूम-धाम से विसर्जन किया। सोशल मीडियो में विसर्जन के काफी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें अंबानी परिवार भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। जिस दिन एंटीलिया में गणपति विराजमान हुए थे उस दिन बॉलीवुड सितारों का मेला लगा हुआ था। सभी बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए एंटीलिया पहुंचे थे। वही विसर्जन के दौरान अनंत और राधिका ने खूब एंजॉय किया। साथ विसर्जन को दौरान कपल ने ढोल की आवाज में डांस भी किया।
बप्पा का आशीर्वाद
अंबानी परिवार ने गणेश चतुर्थी के शुभ दिन धूम-धाम से बप्पा का स्वागत किया। वही बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए रात तक सितारों का आना-जाना लगा रहा।
बप्पा का विसर्जन
8 सितंबर की रात को बप्पा का विसर्जन कर दिया गया है। इस गणपति विसर्जन की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अनंत और राधिका दिखाई दे रहे हैं।
ओरी के साथ राधिका
इस फोटो में राधिका ओरी के साथ नजर आ रहा है। ओरी भी पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं। वो भी विसर्जन को खूब एंजॉय कर रहे हैं।
बप्पा का विसर्जन
अनंत और राधिका ने शादी के बाद पहली बार साथ में धूम-धाम से बप्पा का विसर्जन किया। कपल ने गणपति विसर्जन को खूब एंजॉय किया, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।
ढोल पर जमकर डांस
बप्पा के विसर्जन के दौरान नीता अंबानी भी नजर आईं। अनंत और राधिका ने विसर्जन के दौरान ढोल पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाया।
कम्फर्टेबल शॉर्ट ब्लू कलर का सिल्क कुर्ता
राधिका मर्चेंट ने विसर्जन के दौरान कम्फर्टेबल शॉर्ट ब्लू कलर का सिल्क कुर्ता पहना हुआ था। वही अनंत ऑरेंज कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं।
अनंत और राधिका की शरारते
न्यूली मैरिड कपल विसर्जन के दौरान खूब मस्ती करते नजर आए। दोनों ही परिवार वालों के साथ डांस किए और गुलाल उड़ाते भी नजर आए। कपल की खट्टी-मीठी शरारते फैंस पसंद कर रहे हैं।
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited