KBC 16: अमिताभ बच्चन ने उगला खानदान का दबा सीक्रेट, ऐश्वर्या के पैरों तले खिसकेगी जमीन... अभिषेक-जया की आंखें होंगी नम

Amitabh revealed his family secret at KBC: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इस बात का खुलासा किया है कि वो चाहकर भी जवानी के समय में बच्चों अभिषेक-श्वेता को वक्त नहीं दे पाए। जब वो काम में बिजी रहते थे तब जया बच्चन घर का ख्याल रखती थीं। बिग बी ने बताया कि वो अब परिवार को भरपूर समय देने की कोशिश करते हैं।

अभिषेक-ऐश के तलाक की खबरों के बीच फिर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द बोले बच्चों को वक्त नहीं दे पाया जया ने
01 / 08

अभिषेक-ऐश के तलाक की खबरों के बीच फिर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, बोले 'बच्चों को वक्त नहीं दे पाया, जया ने...'

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अपने जीवन का वो दर्द साझा किया, जिसे वो सालों से सीने में दबाए घूम रहे थे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वो सुपरस्टार थे और दिन-रात काम में बिजी थे तब वो बच्चों को वक्त नहीं दे पाए। उस समय जया बच्चन ने ही अभिषेक-श्वेता का ध्यान रखा और उन्हें बड़ा किया। अमिताभ बच्चन को इस बात का दर्द हमेशा रहा है कि वो अपने बच्चों को बड़े होते नहीं देख पाए। बिग बी ने आगे कहा कि वो अब घरवालों को भरपूर समय देते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ ही बिताते हैं। और पढ़ें

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 में किया बड़ा खुलासा
02 / 08

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 में किया बड़ा खुलासा

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कई बड़े खुलासे करते रहते हैं। हालांकि इस दफा उन्होंने कुछ ऐसा बताया है कि उनके फैंस की आंखें नम हो गई हैं। बिग बी के इस दर्द को हर कोई महसूस कर पा रहा है।

बिग बी ने याद किए जवानी के दिन
03 / 08

बिग बी ने याद किए जवानी के दिन

अमिताभ बच्चन ने जवानी के दिनों को याद करते हुए कहा है कि जब वो फिल्मों में बहुत व्यस्त थे तब बच्चों का ध्यान नहीं रख पाते थे। उनके पास 70 और 80 के दशक में इतना काम था कि वो घर पर रुक नहीं पाते थे।

जया बच्चन ने दिया उस वक्त भरपूर साथ
04 / 08

जया बच्चन ने दिया उस वक्त भरपूर साथ

बिग बी ने केबीसी 16 के मंच पर जया बच्चन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जब वो अभिषेक-श्वेता का ध्यान नहीं रख पा रहे थे तब जया बच्चन ने उनकी खूब मदद की और बच्चों का भरपूर ध्यान रखा।

बच्चों के बचपन में गायब थे बिग बी
05 / 08

बच्चों के बचपन में गायब थे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वो अपने बच्चों के बचपन को करीब से नहीं देख पाए क्योंकि उनके पास बहुत सारा काम होता था। जब वो घर आते थे तब बच्चे सो रहे होते थे और जब वो सो रहे होते थे तब बच्चे स्कूल जा रहे होते थे।

अमिताभ बच्चन को है घर की जिम्मेदारियां न निभा पाने का दुख
06 / 08

अमिताभ बच्चन को है घर की जिम्मेदारियां न निभा पाने का दुख

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें इस बात का दुख है कि वो जवानी के दिनों में घर की जिम्मेदारियां नहीं निभा पाए और उनके बच्चे अभिषेक-श्वेता उनके प्यार से दूर ही रह गए।

बुढ़ापे में घरवालों के साथ खूब वक्त बिताते हैं बिग बी
07 / 08

बुढ़ापे में घरवालों के साथ खूब वक्त बिताते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अब वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि वो घरवालों के साथ भरपूर समय बिताएं। वो काम से वक्त चुराकर घरवालों के साथ यादें बनाते हैं ताकि उनके पोते और पोतियां उनके प्यार के दूर न रहें जैसे कभी अभिषेक-श्वेता थे।

ऐश्वर्या की वजह से भी गुलजार है बच्चन परिवार का आंगन
08 / 08

ऐश्वर्या की वजह से भी गुलजार है बच्चन परिवार का आंगन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने परिवार के लिए अपने करियर को थोड़ा पीछे छोड़ा, जिसकी वजह से भी बच्चन परिवार के आंगन में खुशियों की कमी नहीं है। ऐश्वर्या राय बच्चन काम से पहले अपने परिवार को रखती हैं। शायद वो अपने ससुर वाली गलती नहीं करना चाहती, जिस कारण बेटी आराध्या के बचपन में हरदम उनके साथ रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited