KBC 16: अमिताभ बच्चन ने उगला खानदान का दबा सीक्रेट, ऐश्वर्या के पैरों तले खिसकेगी जमीन... अभिषेक-जया की आंखें होंगी नम

Amitabh revealed his family secret at KBC: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इस बात का खुलासा किया है कि वो चाहकर भी जवानी के समय में बच्चों अभिषेक-श्वेता को वक्त नहीं दे पाए। जब वो काम में बिजी रहते थे तब जया बच्चन घर का ख्याल रखती थीं। बिग बी ने बताया कि वो अब परिवार को भरपूर समय देने की कोशिश करते हैं।

01 / 08
Share

अभिषेक-ऐश के तलाक की खबरों के बीच फिर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, बोले 'बच्चों को वक्त नहीं दे पाया, जया ने...'

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अपने जीवन का वो दर्द साझा किया, जिसे वो सालों से सीने में दबाए घूम रहे थे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वो सुपरस्टार थे और दिन-रात काम में बिजी थे तब वो बच्चों को वक्त नहीं दे पाए। उस समय जया बच्चन ने ही अभिषेक-श्वेता का ध्यान रखा और उन्हें बड़ा किया। अमिताभ बच्चन को इस बात का दर्द हमेशा रहा है कि वो अपने बच्चों को बड़े होते नहीं देख पाए। बिग बी ने आगे कहा कि वो अब घरवालों को भरपूर समय देते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ ही बिताते हैं।

02 / 08
Share

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 में किया बड़ा खुलासा

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कई बड़े खुलासे करते रहते हैं। हालांकि इस दफा उन्होंने कुछ ऐसा बताया है कि उनके फैंस की आंखें नम हो गई हैं। बिग बी के इस दर्द को हर कोई महसूस कर पा रहा है।

03 / 08
Share

बिग बी ने याद किए जवानी के दिन

अमिताभ बच्चन ने जवानी के दिनों को याद करते हुए कहा है कि जब वो फिल्मों में बहुत व्यस्त थे तब बच्चों का ध्यान नहीं रख पाते थे। उनके पास 70 और 80 के दशक में इतना काम था कि वो घर पर रुक नहीं पाते थे।

04 / 08
Share

जया बच्चन ने दिया उस वक्त भरपूर साथ

बिग बी ने केबीसी 16 के मंच पर जया बच्चन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जब वो अभिषेक-श्वेता का ध्यान नहीं रख पा रहे थे तब जया बच्चन ने उनकी खूब मदद की और बच्चों का भरपूर ध्यान रखा।

05 / 08
Share

बच्चों के बचपन में गायब थे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वो अपने बच्चों के बचपन को करीब से नहीं देख पाए क्योंकि उनके पास बहुत सारा काम होता था। जब वो घर आते थे तब बच्चे सो रहे होते थे और जब वो सो रहे होते थे तब बच्चे स्कूल जा रहे होते थे।

06 / 08
Share

अमिताभ बच्चन को है घर की जिम्मेदारियां न निभा पाने का दुख

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें इस बात का दुख है कि वो जवानी के दिनों में घर की जिम्मेदारियां नहीं निभा पाए और उनके बच्चे अभिषेक-श्वेता उनके प्यार से दूर ही रह गए।

07 / 08
Share

बुढ़ापे में घरवालों के साथ खूब वक्त बिताते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अब वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि वो घरवालों के साथ भरपूर समय बिताएं। वो काम से वक्त चुराकर घरवालों के साथ यादें बनाते हैं ताकि उनके पोते और पोतियां उनके प्यार के दूर न रहें जैसे कभी अभिषेक-श्वेता थे।

08 / 08
Share

ऐश्वर्या की वजह से भी गुलजार है बच्चन परिवार का आंगन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने परिवार के लिए अपने करियर को थोड़ा पीछे छोड़ा, जिसकी वजह से भी बच्चन परिवार के आंगन में खुशियों की कमी नहीं है। ऐश्वर्या राय बच्चन काम से पहले अपने परिवार को रखती हैं। शायद वो अपने ससुर वाली गलती नहीं करना चाहती, जिस कारण बेटी आराध्या के बचपन में हरदम उनके साथ रहती हैं।