Amitabh Bachchan House Pic: किसी राजमहल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का Jalsa, घर के कोने-कोन में दिखती है रहीसी

Amitabh Bachchan House Pic: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। फैंस जानना चाहता हैं कि एक्टर का घर अंदर से कैसा दिखता है। आइए हम आपको बिग बी के घर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं।

Amitabh Bachchan House Pic किसी राजमहल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का Jalsa घर के कोने-कोन में दिखती है रहीसी
01 / 09

​Amitabh Bachchan House Pic: किसी राजमहल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का Jalsa, घर के कोने-कोन में दिखती है रहीसी

Amitabh Bachchan House Photos Viral Social Media: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने पूजा घर की फोटो शेयर की है। फोटो में एक्टर पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के पूजा घर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हम आपको बिग बी के घर की अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं।और पढ़ें

जलसा की इनसाइड तस्वीर
02 / 09

जलसा की इनसाइड तस्वीर

अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। इस फोटो में जया बच्चन अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं।

बेहद खूबसूरत है घर
03 / 09

बेहद खूबसूरत है घर

अमिताभ बच्चन का घर बेहद खूबसूरत हैं। एक्टर के घर के कोने में कोने में स्टाइल और कंफर्ट का खास ध्यान रखा गया है।

इंटीरियर पर दिया गया है खास ध्यान
04 / 09

इंटीरियर पर दिया गया है खास ध्यान

बिग बी ने अपने घर की साज-सजावट पर खास ध्यान दिया है। एक्टर के घर में पेंटिंग और डिजाइन्स का खास दिया गया है।

पूजा घर
05 / 09

पूजा घर

इस जगह पर अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ हर सुबह पूजा करते हैं।

मंदिर में संगमर्मर की मूर्ति
06 / 09

मंदिर में संगमर्मर की मूर्ति

अमिताभ बच्च ने अपने मंदिर में संगमर्मर की मूर्तियां रखी हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

गार्डन में है कई पेड़-पौधे
07 / 09

गार्डन में है कई पेड़-पौधे

बिग बी के घर में कई तरह के पेड़-पौधे लगे हुए हैं। इस फोटो में एक्टर तुलसी के पेड़ में पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं।

घर की दीवारों में लगी है फोटो फ्रेम
08 / 09

घर की दीवारों में लगी है फोटो फ्रेम

बिग बी ने अपने घर के हॉल में कई फोटो फ्रेम लगावाए हैं। उनके लिए घर का ये कोना बेहद खास है।

हॉल रूम
09 / 09

हॉल रूम

ये बिग बी के घर के हॉल रूम की फोटो है। घर की दीवारों पर अलग-अलग तरह की पेंटिंग है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited