पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज

Bollywood couples who don't stay together: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो पति गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं बल्कि अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं। गोविंदा-सुनीता इंडस्ट्री के पहले ऐसे कपल नहीं हैं, जो साथ में नहीं रहते हैं। आइए आपको इंडस्ट्री के ऐसे 7 कपल्स के बारे में बताते हैं...

01 / 08
Share

अमिताभ-जया से लेकर गोविंदा-सुनीता समेत ये पति-पत्नियां नहीं रहते हैं साथ, देखें लिस्ट

Bollywood couples who don't stay together: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हीरो नं. 1 गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपने ताजा इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो पति के साथ नहीं बल्कि अलग घर में रहती हैं। सुनीता के इस खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है लेकिन ये बॉलीवुड के कई कपल्स की सच्चाई है। इंडस्ट्री के ऐसे कई सारे कपल हैं, जो साथ में नहीं रहते हैं। इस लिस्ट में अमिताभ-जया से लेकर रणधीर-बबीता समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। आइए आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही कपल्स के बारे में बताते हैं...और पढ़ें

02 / 08
Share

बच्चे होने के बाद दूर हो गए थे ऋषि कपूर नीतू कपूर

बॉलीवुड इनसाइडर्स की मानें तो ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच भी जवानी में काफी लड़ाइयां होती थीं। इनकी लड़ाइयां इतनी ज्यादा होती थीं कि रणबीर कपूर सीढ़ियों पर बैठकर रात काट देते थे। सुनने में आता है कि जिंदगी के एक पड़ाव पर ये दोनों भी अलग रहते थे।और पढ़ें

03 / 08
Share

अमिताभ बच्चन के अफेयर से परेशान होकर जया बच्चन ने छोड़ा था घर

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 70 के दशक में शादी की थी। इनके करीबी दोस्त अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड का ये कपल साथ में नहीं बल्कि अलग-अलग घरों में रहता है। अमर सिंह के इस खुलासे ने कई लोगों को चौंका दिया था और इनके अलग रहने के तार रेखा से जोड़े गए थे। रेखा और बिग बी का नाम काफी जड़ता था, जिस कारण लोगों ने माना था कि जया बच्चन शायद इसी कारण अलग रहती हैं।और पढ़ें

04 / 08
Share

दो शादियों की वजह से धर्मेंद्र नहीं दे पाते जया बच्चन को पूरा समय

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। जब धर्मेंद्र ने जया से दूसरी शादी रचाई तो वो पहले से शादीशुदा थे। बताया जाता है कि दो-दो शादियों की वजह से धर्मेंद्र का वक्त बंटा रहता था और वो सनी-बॉबी की मां को ज्यादा वक्त देते थे क्योंकि उनके माता-पिता भी वहीं रहते थे। हेमा मालिनी हमेशा अलग ही रहीं, जहां उन्होंने ईशा-आयशा का पालन-पोषण किया।और पढ़ें

05 / 08
Share

तलाक से पहले इमरान खान और अवंतिका भी रहते थे अलग-अलग

इमरान खान और अवंतिका भी काफी लम्बे समय तक टूटी हुई थी में रहे और कुछ समय पहले ही ये अलग हुए हैं। बताया जाता है कि इमरान खान भी तलाक से पहले पत्नी अवंतिका से अलग रह रहे थे। इन दोनों साथ में मिलकर ये फैसला लिया था ताकि घर में शांति बनी रहे।और पढ़ें

06 / 08
Share

रणधीर कपूर और बबीता भी लम्बे समय से रह रहे हैं अलग-अलग

कपूर खानदान के बड़े-बड़े फैंस भी नहीं जानते हैं कि करिश्मा-करीना की मां बबीता कपूर भी अपने पति रणधीर कपूर से अलग ही रहती हैं। बताया जाता है कि जब रणधीर कपूर का करियर खराब चल रहा था तब बबीता के साथ उनकी काफी लड़ाइयां होती थीं और दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला लिया।और पढ़ें

07 / 08
Share

सनी देओल के घर की सच्चाई भी है कुछ और

सनी देओल को लोग फैमिलीमैन के रूप में पहचानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि वो अब तक डिंपल कपाड़िया संग अफेयर में हैं। कुछ समय पहले सनी-डिंपल की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों हाथ थामे नजर आ रहे थे। बताया जाता है कि डिंपल की वजह से सनी और उनकी पत्नी के बीच भी लम्बे समय से दूरियां हैं।और पढ़ें

08 / 08
Share

गोविंदा के बंगले में नहीं रहती हैं पत्नी सुनीता

सुनीता ने बताया है कि वो गोविंदा के साथ उनके बंगलने में नहीं बल्कि सामने वाले फ्लैट में रहती हैं। सुनीता के साथ उनके दोनों बच्चे भी रहते हैं। गोविंदा-सुनीता अलग-अलग क्यों रहते हैं, यह पता नहीं चला है।और पढ़ें