ऐश्वर्या राय के खिलाफ बदजुबानी करने वालों पर अंगार बनकर बरसे ससुर अमिताभ बच्चन, फटकारते हुए बोले 'आखिरी सांस तक..'

Amitabh Bachchan fought with trolls for Aishwarya: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) यूं तो चुप ही रहते हैं और किसी भी विवाद पर बोलने से बचते हैं लेकिन कुछ समय पहले जब ट्रोल्स इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के खिलाफ काफी कुछ बोलेने लगे थे तब उन्होंने उनकी क्लास लगा डाली थी और दमदार जवाब दिया था। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बिग बी और उनके गुस्से के बारे में जानकारी देंगे, जिसे देख जमाना हिल गया था।

01 / 07
Share

बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए अमिताभ बच्चन ने खड़ी कर दी थी ट्रोल्स की खटिया, डांट से ही उड़ा दिए थे तोते

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जितना हो सकता है, मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं। खास करके परिवार के मुद्दों पर तो वो कुछ भी नहीं बोलते हैं। बिग बी का ये रूल सालों से रहा है कि निजी मुद्दों पर वो जुबान बंद कर लेते हैं और मामला अपने आप शांत हो जाता है। हालांकि कुछ समय पहले उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ काफी कुछ कहा गया, तब उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने सबकी क्लास लगाकर रख दी। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको बिग बी और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में बताएंगे और वो किस्सा भी सुनाएंगे जब बिग बी अंगार बनकर ऐश के ट्रोल्स पर बरसे थे।

02 / 07
Share

यूं तो खुशमिजाज हैं अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लोगों ने गुस्सा करते बहुत कम ही देखा है। वो जब भी किसी से मिलते हैं तो खुशमिजाजी से मिलते हैं और लोगों से अच्छी यादें बनाते हैं। हालांकि जब बात परिवार पर आती है तो बिग बी चुप नहीं रहते हैं।

03 / 07
Share

परिवार के लिए सीना तानकर खड़े हो गए Amitabh Bachchan

कुछ वक्त पहले इंटरनेट पर कुछ ट्रोल्स ने अमिताभ बच्चन के परिवार के खिलाफ बोलना शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने सबकी क्लास लगा दी। बिग बी को ये बहुत बुरा लगा था कि लोग उनकी बहू के बारे में बकवास कर रहे हैं।

04 / 07
Share

अभिषेक-ऐश को लेकर उड़ी थीं जमकर अफवाहें

कुछ समय पहले तक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के पारिवारिक जीवन को लेकर बहुत सारी अफवाहें उड़ी थीं। एक वक्त तक तो अमिताभ बच्चन चुप रहे लेकिन जब उनके सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने सबकी क्लास लगा दी।

05 / 07
Share

बहू Aishwarya Rai Bachchan को लेकर बोले, 'आखिरी सांस तक...'

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वो बहू ऐश्वर्या पर खड़े होने वाले हर सवाल का जवाब देंगे और आखिसी सांस तक उनके लिए लड़ेंगे। बिग बी ने पोस्ट में लिखा था कि वो इस बात से काफी खफा हैं कि लोग उनकी बहू के बारे में सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिख रहे हैं।

06 / 07
Share

Amitabh Bachchan ने निभाया था पिता का फर्ज

अमिताभ बच्चन ने जिस तरह से ऐश्वर्या के लिए ट्रोल्स से लोहा लिया था, लोगों ने उन्हें सलाम किया था और कहा था कि वो एक पिता का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। बिग बी ऐश को बेटी की तरह की प्यार करते हैं और श्वेता से कम नहीं मानते हैं।

07 / 07
Share

Amitabh Bachchan परिवार के लिए ले सकते हैं जमाने से लोहा

बिग बी के बारे में ये फेमस रहा है कि वो परिवार के लिए किसी से भी लड़ सकते हैं। ऐश-अभिषेक को लेकर उड़ी अफवाहों के खिलाफ बिग बी ने जैसे सबकी बोलती बंद की, उसके बाद लोगों ने ये बात स्वीकार भी कर ली।