Stars Spotted Today: फैंस के बीच पहुंचे अमिताभ बच्चन, शूटिंग सेट से लीक हुई कार्तिक की तस्वीर
Bollywood Stars Spotted Today: आज यानी 15 दिसंबर को पैप्स के कैमरे में कई बॉलीवुड स्टार्स कैद हुए। कार्तिक आर्यन की तस्वीर शूटिंग सेट से लीक हुई, तो वहीं आमिताभ बच्चन आज अपने फैंस के बीत नजर आए।
15 दिसंबर को स्पॉट हुए ये स्टार्स
Bollywood Stars Spotted Today 15 December: बॉलीवुड के कई स्टार्स आज स्पॉट हुए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर गदर काट रही हैं। अमिताभ बच्चन आज अपने फैंस के बीच दिखाई दिए। तो वहीं मलाइका अरोड़ा का नए लुक को देखने के बाद लोग देखते रह गए। कार्तिक आर्यन की आज फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई, जो जकमर वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं सेलेब्स के अलावा कौन-कौन से स्टार्स आज स्पॉट हुए।और पढ़ें
डॉग संग खेलती दिखीं रवीना
रवीना टंडन आज अपने डॉग के साथ खेलती हुई नजर आईं। इस दौरान रवीना टंडन शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आईं। रवीना टंडन की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।और पढ़ें
सादगी भरे अंदाज में दिखीं तमन्ना
तमन्ना भाटिया आज सादगी भरे अंदाज में दिखाई दीं। तमन्ना भाटिया इस दौरान ब्लैक ड्रेस पहने नजर आईं। तमन्ना भाटिया के इस लुक को देखने के बाद लोग देखते रह गए।और पढ़ें
शूटिंग से लीक हुई कार्तिक की तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आज शूटिंग सेट से तस्वीरें लीक हुईं। इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन कूल लुक में नजर आए।और पढ़ें
बेहद हसीन लगीं तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी आज अपने नए लुक नए लुक में हसीन लगीं। तृप्ति डिमरी ने इस दौरान ब्लैक चश्मा लगा रखा था। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।और पढ़ें
जालीदार ड्रेस में दिखीं मलाइका
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज जालीदार ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।मलाइका अरोड़ा इस तस्वीर में टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं।और पढ़ें
नए अवतार में नजर आए हनी सिंह
सिंगर हनी सिंह काफी समय के बाद पैप्स के कैमरे में कैद हुए। इस दौरान हनी सिंह नए अवतार में नजर आए।
फैंस के बीच पहुंचे आमिताभ
अमिताभ बच्चन हर संडे की तरह आज भी अपने फैंस के बीच पहुंचीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर फैंस का अभिनंदन किया।और पढ़ें
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
Keerthy-Antony Marriage: कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK, सामने आईं क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें
कैंसर से जूझने से लेकर 10 प्राइवेट जेट लेने तक, मिलिए 'द स्काई क्वीन' जेटसेटगो की सीईओ कनिका टेकरीवाल से
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited