​Bachchan Family Education: पढ़ाई में ढीले निकले बच्चन खानदान के बेटा-बेटी, बहुओं ने एक्टिंग के साथ-साथ डिग्री में भी गाड़े झंडे​

बॉलीवुड के सबसे चर्चित खानदान में से एक बच्चन परिवार पढ़ाई में कितना मजबूत है आज आपको बताते हैं। आज हम आपको अमिताभ बच्चन से लेकर आराध्या बच्चन तक इन स्टार्स ने कितनी पढ़ाई की है यह बताने जा रहे हैं। किसने अपनी डिग्री पूरी की और कौन पढ़ाई छोड़कर भाग गया यहाँ पढें सारी डिटेल

कितना पढ़ा-लिखा है बच्चन परिवार
01 / 07

कितना पढ़ा-लिखा है बच्चन परिवार

बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे संस्कारी परिवार बच्चन परिवार अक्सर चर्चा में बना रहता है। फैंस इस परिवार के बारे में जानने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। कोई यह जानना चाहता है कि वह साथ में रहते हैं या अलग-अलग तो कोई उनकी पर्सनल डिटेल्स में दिलचस्पी दिखाता है। इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं बच्चन परिवार की पढ़ाई-लिखाई के बारे में। कितना पढ़ा-लिखा है बच्चन परिवार आइए आपको बताते हैं।

अमिताभ बच्चन  Amitabh Bahchchan
02 / 07

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bahchchan)

बिग बी अमिताभ बच्चन एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी तेज थे। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से साइंस में बैचलर डिग्री की है।

जया बच्चन  Jaya Bachchan
03 / 07

जया बच्चन ( Jaya Bachchan)

जया बच्चन ने फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान भारतीय (एफटीआईआई), पुणे से एक्टिंग में डिप्लोमा किया है। वह एफटीआईआई में स्वर्ण पदक विजेता थीं।

अभिषेक बच्चन  Abhishek Bachchan
04 / 07

अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan)

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के लिए पढ़ाई को किनारे कर दिया था। उन्होंने डिग्री करने के लिए एडमिशन तो लिया लेकिन उसे बीच में ही छोड़ दिया। अभिषेक बच्चन ने बिजनेस स्कूल में भी एडमिशन लिया था जिसे बीच में ही छोड़ दिया।

श्वेता बच्चन  Shweta Bachachan
05 / 07

श्वेता बच्चन ( Shweta Bachachan)

अमिताभ और जया की लाडली बेटी श्वेता बच्चन ने स्विस बोर्डिंग स्कूल स्विटजरलैंड से अपने भाई के साथ स्कूलिंग की थी। बाद में उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी, यूएसए के कॉलेज में एडमिशन लिया था जिसकी डिग्री को बीच में ही छोड़ दिया।

ऐश्वर्या राय बच्चन  Aishwarya Rai Bachchan
06 / 07

ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय ने आर्य विद्या मंदिर, मुंबई से स्कूलिंग की है इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया था और आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है। हालांकि मॉडलिंग के लिए उन्होंने इसे पूरा नहीं किया और काम पर ध्यान देने लगी।

आराध्या बच्चन  Aaradhya Bachchan
07 / 07

आराध्या बच्चन ( Aaradhya Bachchan)

अभिषेक और ऐश्वर्या की प्यारी बेटी आराध्या मुंबई के धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रही है। स्टारकिड अभी 7th क्लास में है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited