बहू-बेटे की उजड़ती शादी को देख आंखों पर पट्टी बांधे रह गए ये स्टार्स, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं समेट पाए बिखरता परिवार

फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक रिश्ते टूटने की खबर आ रही है। किसी की शादी में अनबन चल रही है तो किसी का तलाक हो गया है। जनता के सामने मुश्किलों को पार करने वाले ये स्टार्स अपनी असल जिंदगी में सुलझ नहीं पा रहे हैं। वहीं सुपरस्टार के परिवार से नाता रखकर भी इन कपल के परिवार वाले भी रिश्ता नहीं बचा पाए।

01 / 08
Share

बहू-बेटे के रिश्ते को बचा नहीं पाए ये सुपरस्टार्स

बॉलीवुड में जितनी शादियाँ होती हैं उतनी ही रिश्ते टूटने की खबर सुनाई देती है। आए दिन किसी न किसी स्टार की शादी में अनबन की खबरें दिखाई देती रहती हैं। एक तरफ जहां ऐश्वर्या रजनीकान्त और धनुष का 20 साल पुराना रिश्ता टूट गया, वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में भी कड़वाहट फैल रही है। इन सब के बीच फैंस सवाल उठाते हैं उन सुपरस्टार्स पर जो अपने परिवार का टूटता रिश्ता भी नहीं बचा पाए।

02 / 08
Share

रजनीकान्त

साउथ के सुपरस्टार रजनीकान्त की बेटी ऐश्वर्या का हाल ही में तलाक हुआ है। अपनी पसंद के लड़के स्टार धनुष से शादी करने के बाद भी 20 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया। धनुष और ऐश्वर्या के रिश्ते की नींव रजनीकान्त ने ही रखी थी, लेकिन वह ये टूट ता हुआ रिश्ता नहीं बचा पाए।

03 / 08
Share

नागार्जुन

साउथ इंडस्ट्री के मास एक्टर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी बुरे दौर पर टूटी थी। अपने प्यार सामंथा संग रिश्ता जोड़ने के बाद नागा ने कुछ ही साल में तलाक ले लिया, नागार्जुन भी अपने बेटे और बहू का टूटता रिश्ता बचा नहीं पाए।

04 / 08
Share

राकेश रोशन ( Rakesh Roshan)

बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे हैरान कर देने वाला और सबसे महंगा तलाक हुआ था ऋतिक रोशन और सुजैन खान का। शादी के कई साल बाद भी ऋतिक अपना घर नहीं बचा पाए, और इसमें राकेश रोशन भी कुछ नहीं कर पाए।

05 / 08
Share

सलीम खान ( Salim Khan)

सलीम खान के तीनों बेटों का घर अच्छी तरह से नहीं बस पाया। सबसे पहले तो सलमान खान ने शादी नहीं की, उसके बाद अरबाज़ का रिश्ता भी टूट गया फिर सोहेल खान ने भी तलाक ले लिया। सलीम खान अपने तीनों बच्चों का घर ही नहीं संवार पाए।

06 / 08
Share

शर्मिला टैगोर( Sharmila Tagore)

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान की मां अपने बेटे का घर टूटते हुए नहीं बचा पाई। जबकि शर्मिला और सैफ की पहली पत्नी अमृता के करीब थी, फिर भी सैफ और अमृता का सालों का रिश्ता बच नहीं पाया।

07 / 08
Share

रणधीर कपूर ( Randhir Kapoor)

रणधीर कपूर की बड़ी बेटी की किस्मत में शादी का सुख शायद नहीं लिखा है। पहले तो उसकी सगाई अभिषेक बच्चन से टूट गई उसके बाद करिश्मा ने संजय कपूर से भी तलाक ले लिया। रणधीर भी इसमें कुछ नहीं कर पाए।

08 / 08
Share

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ही खबर तेज है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में अनबन चल रही है। आए दिन कोई न कोई खबर सुनने को मिल ही जाती है। बावजूद इसके अमिताभ बच्चन न तो इन खबरों पर कोई जवाब देते हैं और न ही बच्चों का रिश्ता सुधार रहे हैं।