जब मौत के मुंह से बाल-बाल बचे ये 8 सितारे, कोई कार एक्सीडेंट से बचा तो किसी की प्लेन क्रैश से बची जान

बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ में जानने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बता रहे हैं जो मौत के मुंह से बाल-बाल बचे हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर रश्मिका मंदाना तक का नाम शामिल है।

जब मौत के मुंह से बाल-बाल बचे ये 8 सितारे कोई कार एक्सीडेंट से बचा तो किसी की प्लेन क्रैश से बची जान
01 / 09

जब मौत के मुंह से बाल-बाल बचे ये 8 सितारे, कोई कार एक्सीडेंट से बचा तो किसी की प्लेन क्रैश से बची जान

बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ बाहर से जितनी आसान लगती हैं उतनी होती नहीं है। सेलेब्स पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कई बार इन सेलेब्स की जान जोखिम में भी पड़ जाती हैं। शूटिंग के दौरान चोटिल होना भले ही सेलेब्स के लिए आम बात है। लेकिन कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब उनकी जान पर बन आई है। हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जो मौत के मुंह से वापस आए हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी समेत कई सितारों का नाम शामिल है।और पढ़ें

रश्मिका मंदाना
02 / 09

रश्मिका मंदाना

रश्मिकां मंदाना ने हाल ही में बताया कि उनकी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। टेक्निकल फाल्ट की वजह से फ्लाइट दोबारा मुंबई आ गई। एक्ट्रेस ने कहा कि हम मौत से बचे हैं।

अमिताभ बच्चन
03 / 09

अमिताभ बच्चन

कूली के फाइट सीक्वेंस के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह से चोटिल हुए थे। इस घटना के बाद एक्टर का पुनर्जन्म हुआ था।

हेमा मालिनी
04 / 09

हेमा मालिनी

2015 में हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस भीषण हादसे में हेमा मालिनी बाल-बाल बची थीं।

जायरा वसीम
05 / 09

जायरा वसीम

जायरा वसीम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी डल लेक में जाकर गिरी थी। वहां के लोगों ने एक्ट्रेस की जान बचाई थी।

अनु अग्रवाल
06 / 09

अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल सड़क हदासे में अपनी याददाशत खो बैठी थीं। इस हादसे के बाद उनके चहेरे की सर्जरी हुई। इस हादसे के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो गया।

प्रीति जिंटा
07 / 09

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा दो बार मौत के मुंह से बची थीं। जब एक्ट्रेस कोलंबो में थी तब ब्लास्ट हो गया। वो ब्लास्ट की लोकेशन से कुछ ही दूरी पर थी। दूसरी बार थाईलैंड में सुनामी आ गई थी जहां वो छुट्टियां मनाने गई थी।

शबाना आजमी
08 / 09

शबाना आजमी

शबाना आजमी की कार का एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में एक्ट्रेस बाल-बाल बची थी।

जॉन अब्राहम
09 / 09

जॉन अब्राहम

शूटआउट एट वडाला की शूटिंग के दौरान जॉन बाल बाल बचे थे। क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान अनिल ने ब्लैंक बुलेट चला दी थी। बुलेट उनके गर्दन को छू कर निकली थी। एक्टर के गर्दन पर लंबे समय तक उस घाव का निशान था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited