अमृता सिंह को देख फूटी जवानी, बाप ने पूरी नहीं होने दी डिम्पल कपाड़िया संग प्रेम कहानी…शादीशुदा होने की बाद भी प्यार के लिए भूखे रहे सनी पाजी
Sunny Deol's Incomplete Love Story: अमृता सिंह से लेकर डिंपल कपाड़िया जैसी हसीनाओं के दिल की धड़कन बन सनी देओल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। शादीशुदा होने के बाद सनी देओल के अफेयर का सिलसिला जारी लेकिन उनके पिता ने कभी भी उनकी प्रेम कहानी को पूरा नहीं होने दिया।
बेहद रंगीन रही है सनी पाजी की लव-लाइफ!
Sunny Deol's Incomplete Love Story: 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता रहे सनी देओल ने ना केवल अपनी एक्टिंग लोगों के दिलों पर राज बल्कि उनकी लव-लाइफ भी बेहद रंगीन रही है। बतौर लीड एक्टर फिल्म 'बेताब' से डेब्यू करने के बाद सनी देओल का नाम उनकी को-स्टार अमृता सिंह के साथ जुड़ा था। जब अमृता सिंह के साथ उनकी प्रेम कहानी अधूरी रही तो सनी पाजी के दिल पर डिंपल कपाड़िया ने डेरा डाला। हालांकि डिंपल और सनी पाजी की प्रेम कहानी पिता धर्मेंद्र ने कभी पूर नहीं होने दी। शादीशुदा होने के बाद सनी पाजी हमेशा प्यार की तलाश में घूमते ही रहे। आइए जानें क्या था पूरा मामला...
अमृता सिंह ने दी थी सनी देओल के दिल पर दस्तक
फिल्म 'बेताब' की शूटिंग करते-करते अमृता सिंह और सनी देओल एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय सनी देओल ने पूजा से शादी कर ली थी लेकिन इसके बाद भी उनका ये अफेयर काफी समय तक चलता ही रहा। जल्द ही यह रिश्ता टूट गया।
यूं टूट गया था अमृता सिंह और सनी देओल का रिश्ता
अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना को सनी देओल के साथ बेटी का ये रिश्ता कबूल नहीं था। अमृता की मां के साथ-साथ सनी देओल की मां भी इस रिश्ते के खिलाफ थीं। दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए।
अमृता सिंह से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया संग शुरू हुई थी प्रेम कहानी
अमृता सिंह से रिश्ता टूटने के बाद एक बार फिर सनी देओल की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया ने एंट्री मारी थी। दोनों ने साथ कई बेहतरीन फिल्में भी थी। रील और रियल लाइफ में भी इस जोड़ी को हरकोई पसंद करने लगा था। सनी देओल के शादीशुदा होने के बाद भी डिंपल ने अभिनेता संग दिल लगाया था।
पिता की वजह से अधूरी रही सनी-डिंपल की प्रेम कहानी
सनी देओल की डिंपल कपाड़िया संग बढ़ती नजदीकियां ने अभिनेता के पिता धर्मेंद्र को नाराज कर दिया था। धर्मेंद्र इस रिश्ते के खिलाफ थे। धर्मेंद्र को कतई पसंद नहीं था कि शादीशुदा होने के बाद सनी देओल किस और एक्ट्रेस को डेट करें। यही वजह थी कि सनी और डिंपल की लव-स्टोरी अधूरी रह गई।
1984 में हुई सनी और पूजा की शादी
सनी देओल ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के कुछ ही महीनों बाद पूजा से शादी कर ली थी। इस शादी में केवल परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
पत्नी को हमेशा लाइमलाइट से रखा दूर
सनी पाजी ने पत्नी पूजा को हमेशा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रखा। लंबे समय के बाद पूजा की पिक्स उनके बेटे करण की शादी से सामने आई थीं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited