Amy Jackson ने मंगेतर संग किया लिप-लॉक, कपल की रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल
Amy Jackson-Ed Westwick Romantic Photos: एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने मंगेतर एड वेस्टविक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। एमी जैक्सन और एड वेस्टविक के रोमांटिक डिनर डेट की फोटो हुईं वायरल।
Amy Jackson ने मंगेतर संग किया लिप-लॉक, कपल की रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल
Amy Jackson Romantic Photo With fiance: एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने काम से लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है। एमी ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक संग सगाई की थी। एक्ट्रेस ने फैंस संग इस गुडन्यूज को शेयर किया था। एक्ट्रेस ने परिवार संग इंगेजमेंट पार्टी की। पार्टी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में एमी मंगेतर संग रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं। एमी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस एक्ट्रेस की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
एमी ने शेयर की इंगेजमेंट पार्टी की फोटो
एमी जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होते हुए नजर आईं।
बेटे संग दिखीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस इंगेजमेंट पार्टी में अपने बेटे के साथ स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस व्हाइट कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
कपल ने किया लिप-लॉक
एमी जैक्सन अपने मंगेतर संग लिप-लॉक करते हुए नजर आ रही हैं।
कपल की रोमांटिक फोटो हुईं वायरल
कपल की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एड वेस्टवीन लगे बेहद हैंडसम
एमी के मंगेतर एड वेस्टवीन व्हाइट कोट-पैंट में बेहद हैडसम लग रहे हैं। एड काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुए दोस्त
इंगेजमेंट पार्टी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। पार्टी की फोटो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
जनवरी में कपल ने की थी सगाई
एमी ने एड वेस्टवीन से जनवरी में सगाई की थीं। कपल ने स्विजरलैंड की वादियों में सगाई की थीं।
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited