Anupama छोड़ने के बाद ऐसा हो गया एक्ट्रेस का हाल, जी रहीं ये जिंदगी

Anupama Actress angha bhosle is living this life: अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा अरविंद भोसले (Angha Bhosle) भी अब सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अनुपमा छोड़ने के बाद इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया है। जानें अब कहां हैं अनघा अरविंद भोसले-

01 / 06
Share

Anupama छोड़ने के बाद ऐसा हो गया एक्ट्रेस का हाल, जी रहीं ये जिंदगी

टीवी सीरियल अनुपमा छोटे परदे के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। कम वक्त में इस शो ने दर्शकों के बीच दमदार लोकप्रियता हासिल कर ली है। अनुपमा में काम करने वाले सभी कलाकारों ने जनता के बीच खूब नाम कमाया है। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो अब इसका हिस्सा नहीं हैं। अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा अरविंद भोसले (Angha Bhosle) भी अब सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अनुपमा छोड़ने के बाद इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया है। जानें अब कहां हैं अनघा अरविंद भोसले-

02 / 06
Share

धर्म की राह पर एक्ट्रेस

अनघा अरविंद भोसले इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए अवतार के चलते छाई हुई हैं। एक्ट्रेस, भगवान कृष्ण की भक्त बन गई हैं, और उनका बदला अवतार देख उनके चाहने वाले भी दंग रह गए हैं। टीवी की दुनिया को अलविदा कहने के बाद से अनघा ने धर्म की राह पर चलने का फैसला किया है।

03 / 06
Share

आध्यात्म में खो चुकीं अनघा

अनघा अरविंद भोसले ने मन बना लिया है कि वो अब आध्यात्म में ही रहेंगी। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया भक्ति के फोटोज और वीडियोज से भरा हुआ है। जिसमें वह कभी तबला बजातीं कभी भक्ति गीत गानी नजर आती हैं।

04 / 06
Share

22 की उम्र में उठाया बड़ा कदम

22 साल की उम्र में अनघा अरविंद भोसले का यह कदम काफी चौंकाने वाला रहा है। एक्ट्रेस का बदला रूप देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। वो अभी भी देसी अवतार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

05 / 06
Share

एक्टिंग को कह दिया पूरी तरह से बाय

एक्ट्रेस के बदले लुक को देख कर हर तरफ सिर्फ उन्हीं के ही चर्चे हो रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 'अनुपमा' के अलावा अनघा भोसले ने 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने 'अनुपमा' को अलविदा कहने के बाद अपनी एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया था कि वह एक्टिंग को ही पूरी तरह से बाय कह रही हैं। एक्ट्रेस ने इसका कारण धार्मिक भावनाओं को बताया था।

06 / 06
Share

इसलिए छोड़ दिया करियर

वैसे जब अनघा ने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला लिया था तब उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वह जिस फील्ड में थीं वहां उनकी धार्मिक भावनाएं कमजोर पड़ रही थीं, साथ ही उन्हें वैसा बनना पड़ रहा था जैसी वह हैं ही नहीं। ऐसे में अनघा भोसले ने एक्टिंग को अलविदा कहने का फैसला किया।