Anupama छोड़ने के बाद ऐसा हो गया एक्ट्रेस का हाल, जी रहीं ये जिंदगी
Anupama Actress angha bhosle is living this life: अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा अरविंद भोसले (Angha Bhosle) भी अब सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अनुपमा छोड़ने के बाद इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया है। जानें अब कहां हैं अनघा अरविंद भोसले-
Anupama छोड़ने के बाद ऐसा हो गया एक्ट्रेस का हाल, जी रहीं ये जिंदगी
टीवी सीरियल अनुपमा छोटे परदे के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। कम वक्त में इस शो ने दर्शकों के बीच दमदार लोकप्रियता हासिल कर ली है। अनुपमा में काम करने वाले सभी कलाकारों ने जनता के बीच खूब नाम कमाया है। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो अब इसका हिस्सा नहीं हैं। अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा अरविंद भोसले (Angha Bhosle) भी अब सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अनुपमा छोड़ने के बाद इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया है। जानें अब कहां हैं अनघा अरविंद भोसले-
धर्म की राह पर एक्ट्रेस
अनघा अरविंद भोसले इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए अवतार के चलते छाई हुई हैं। एक्ट्रेस, भगवान कृष्ण की भक्त बन गई हैं, और उनका बदला अवतार देख उनके चाहने वाले भी दंग रह गए हैं। टीवी की दुनिया को अलविदा कहने के बाद से अनघा ने धर्म की राह पर चलने का फैसला किया है।
आध्यात्म में खो चुकीं अनघा
अनघा अरविंद भोसले ने मन बना लिया है कि वो अब आध्यात्म में ही रहेंगी। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया भक्ति के फोटोज और वीडियोज से भरा हुआ है। जिसमें वह कभी तबला बजातीं कभी भक्ति गीत गानी नजर आती हैं।
22 की उम्र में उठाया बड़ा कदम
22 साल की उम्र में अनघा अरविंद भोसले का यह कदम काफी चौंकाने वाला रहा है। एक्ट्रेस का बदला रूप देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। वो अभी भी देसी अवतार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
एक्टिंग को कह दिया पूरी तरह से बाय
एक्ट्रेस के बदले लुक को देख कर हर तरफ सिर्फ उन्हीं के ही चर्चे हो रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 'अनुपमा' के अलावा अनघा भोसले ने 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने 'अनुपमा' को अलविदा कहने के बाद अपनी एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया था कि वह एक्टिंग को ही पूरी तरह से बाय कह रही हैं। एक्ट्रेस ने इसका कारण धार्मिक भावनाओं को बताया था।
इसलिए छोड़ दिया करियर
वैसे जब अनघा ने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला लिया था तब उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वह जिस फील्ड में थीं वहां उनकी धार्मिक भावनाएं कमजोर पड़ रही थीं, साथ ही उन्हें वैसा बनना पड़ रहा था जैसी वह हैं ही नहीं। ऐसे में अनघा भोसले ने एक्टिंग को अलविदा कहने का फैसला किया।
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited