Orry ने Rihanna को बनाया अपना दीवाना, अनंत-राधिका की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने
Orry Shares Unseen Photos with Rihanna: सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाले औरी ने अब अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह रिहाना से लेकर शाहरुख खान तक जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। रिहाना के साथ औरी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और चर्चा को केंद्र भी बन गई हैं। इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।
औरी की फोटोज हुईं वायरल
अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की अनसीन फोटोज अब औरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह रिहाना से लेकर शाहरुख खान तक जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। रिहाना के साथ औरी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और चर्चा को केंद्र भी बन गई हैं। इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।
बेटी-बहुओं के साथ रिहाना
इस बीच रिहाना के साथ राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका अंबानी नजर आ रही हैं, यह फोटो भी औरी ने शेयर की हैं। फैंस को यह फोटो पसंद आ रही है।
रिहाना और औरी की जोड़ी
इन तस्वीरों में रिहाना और औरी की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है, दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
रिहाना ने लिया औरी का झुमका
औरी की फैशन सेंस की अब रिहाना भी दीवानी हो गई हैं, इस तस्वीर में पॉप सिंगर औरी के कानों का झुमका लेती नजर आ रही हैं।
Shah Rukh Khan संग रिहाना
औरी की इन तस्वीरों में से एक फोटो में रिहाना बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान संग भी मस्ती करती दिख रही हैं। इस फोटो को भी पसंद किया जा रहा है।
जमकर हुई मस्ती
औरी की इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वह और औरी प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर इंजॉय करते दिख रहे हैं।
वायरल हुई फोटो
औरी और रिहाना की इस तस्वीर के चलते उन्हें जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है, कई लोगों को यह तस्वीर ज्यादा पसंद नहीं आ रही है।
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited