​Anant-Radhika Haldi: हल्दी में इस हसीना का हुस्न लगा तौबा-तौबा, गुजराती पटाखा बनकर अंबानियों की बहुओं को भी छोड़ा पीछे​

​कल रात हुए अनंत अंबानी राधिका मर्चन्ट के हल्दी फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स का ताता लगा रहा। इस मौके पर अनन्या पांडे से लेकर मानुषी छिल्लर तक सभी एक्ट्रेस ने अपना जलवा दिखाया। वहीं सबकी निगाहें एक एक्ट्रेस पर टिकी रही जो अपने लेटेस्ट लहंगे के डिजाइन से कहर ढाती नजर आई।

सारा अली खान के लहंगे ने लूटा नींद-चैन
01 / 07

सारा अली खान के लहंगे ने लूटा नींद-चैन

कल रात मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चन्ट की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड स्टार्स बन-ठन कर आए। इस मौके पर सभी की नजरें सारा अली खान पर टिक गई, वह हल्दी में ऐसा लहंगा पहनकर आई कि हर कोई उन्हें देखता रह गया। सारा की इस लहंगे में तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं सारा के कुछ लेटेस्ट लुक और पढ़ें

सारा अली खान ने ढाया कहर
02 / 07

सारा अली खान ने ढाया कहर

अनंत अंबानी राधिका मर्चन्ट के हल्दी फंक्शन पर सर अली खान ने अपने स्टाइल से कहर ढा दिया। वह सज-धजकर फंक्शन में आई, उनके देखते ही सबकी साँसे थम गई।

सारा का गुजराती लुक
03 / 07

सारा का गुजराती लुक

अनंत-राधिका की हल्दी में सारा अली खान सबसे अलग तैयार होकर आई। जब वह ईवेंट में आई तो हर किसी की आंखें उनपर टिकी रह गई। सारा ने सबसे अलग स्टाइल केरी किया हर कोई जहां येलो ड्रेस पहनकर आया था। वहीं सारा का लाल लहंगा अलग से चमक रहा था।

मेकअप का कमाल
04 / 07

मेकअप का कमाल

सारा अली खान का लहंगा ही नहीं बल्कि उनका ये लाइट मेकअप भी कमाल का लग रहा था। सर ने आंखों को हाईलाइट करते हुए कजरारा काजल लगाया वहीं होंठों पर हल्की गुलाबी लिपस्टिक लगाई जो उनके हुस्न पर चार-चांद लगा रही थी।

हटकर-हटकर दिए पोज
05 / 07

हटकर-हटकर दिए पोज

सारा ने गुजराती लहंगे में खूब पोज दिए। उनका चुनरी और चोली का डिजाइन भी कमाल का लग रहा था। वहीं अब लहंगे के सर का हेयरस्टाइल भी कहर ढा रहा है।

खास डिजाइन
06 / 07

खास डिजाइन

सारा अली खान के लहंगे के ब्लाउस का डिजाइन भी बेहद खास है। बाजू पर कढ़ाई बनी हुई है, लुक को पूरा करने के लिए सारा ने गले में चॉकर नेकलेस पहना और हाथ में नग डब्ल्यू वाले कड़े भी पहने।

अंबानियों के बहुओं को छोड़ा पीछे
07 / 07

अंबानियों के बहुओं को छोड़ा पीछे

सारा अली खान के इस लुक को देखकर फैंस कह रहे हैं कि उनके इस लेटेस्ट लुक ने अंबानियों की बहुओं को पीछे छोड़ दिया है। उनके हुस्न के आगे हर कोई फीका लग रहा है। बेशक सारा का ये लुक कमाल का नजर आ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited