​Anant-Radhika Haldi: हल्दी में इस हसीना का हुस्न लगा तौबा-तौबा, गुजराती पटाखा बनकर अंबानियों की बहुओं को भी छोड़ा पीछे​

​कल रात हुए अनंत अंबानी राधिका मर्चन्ट के हल्दी फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स का ताता लगा रहा। इस मौके पर अनन्या पांडे से लेकर मानुषी छिल्लर तक सभी एक्ट्रेस ने अपना जलवा दिखाया। वहीं सबकी निगाहें एक एक्ट्रेस पर टिकी रही जो अपने लेटेस्ट लहंगे के डिजाइन से कहर ढाती नजर आई।

01 / 07
Share

सारा अली खान के लहंगे ने लूटा नींद-चैन

कल रात मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चन्ट की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड स्टार्स बन-ठन कर आए। इस मौके पर सभी की नजरें सारा अली खान पर टिक गई, वह हल्दी में ऐसा लहंगा पहनकर आई कि हर कोई उन्हें देखता रह गया। सारा की इस लहंगे में तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं सारा के कुछ लेटेस्ट लुक

02 / 07
Share

सारा अली खान ने ढाया कहर

अनंत अंबानी राधिका मर्चन्ट के हल्दी फंक्शन पर सर अली खान ने अपने स्टाइल से कहर ढा दिया। वह सज-धजकर फंक्शन में आई, उनके देखते ही सबकी साँसे थम गई।

03 / 07
Share

सारा का गुजराती लुक

अनंत-राधिका की हल्दी में सारा अली खान सबसे अलग तैयार होकर आई। जब वह ईवेंट में आई तो हर किसी की आंखें उनपर टिकी रह गई। सारा ने सबसे अलग स्टाइल केरी किया हर कोई जहां येलो ड्रेस पहनकर आया था। वहीं सारा का लाल लहंगा अलग से चमक रहा था।

04 / 07
Share

मेकअप का कमाल

सारा अली खान का लहंगा ही नहीं बल्कि उनका ये लाइट मेकअप भी कमाल का लग रहा था। सर ने आंखों को हाईलाइट करते हुए कजरारा काजल लगाया वहीं होंठों पर हल्की गुलाबी लिपस्टिक लगाई जो उनके हुस्न पर चार-चांद लगा रही थी।

05 / 07
Share

हटकर-हटकर दिए पोज

सारा ने गुजराती लहंगे में खूब पोज दिए। उनका चुनरी और चोली का डिजाइन भी कमाल का लग रहा था। वहीं अब लहंगे के सर का हेयरस्टाइल भी कहर ढा रहा है।

06 / 07
Share

खास डिजाइन

सारा अली खान के लहंगे के ब्लाउस का डिजाइन भी बेहद खास है। बाजू पर कढ़ाई बनी हुई है, लुक को पूरा करने के लिए सारा ने गले में चॉकर नेकलेस पहना और हाथ में नग डब्ल्यू वाले कड़े भी पहने।

07 / 07
Share

अंबानियों के बहुओं को छोड़ा पीछे

सारा अली खान के इस लुक को देखकर फैंस कह रहे हैं कि उनके इस लेटेस्ट लुक ने अंबानियों की बहुओं को पीछे छोड़ दिया है। उनके हुस्न के आगे हर कोई फीका लग रहा है। बेशक सारा का ये लुक कमाल का नजर आ रहा है।