Anant-Radhika के हस्ताक्षर समारोह में बॉलीवुड सितारों ने ढाया कहर, एक से एक लुक अपनाकर सजा दी शाम

Bollywood Stars At Anant Ambani-Radhika Merchant Hastakshar Diwas: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग समारोह का कल आखिरी दिन था। इस दिन को हस्ताक्षर दिवस कहा गया, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Anant-Radhika के हस्ताक्षर समारोह में बॉलीवुड सितारों ने ढाया कहर
01 / 10

Anant-Radhika के हस्ताक्षर समारोह में बॉलीवुड सितारों ने ढाया कहर

Bollywood Stars At Anant Ambani-Radhika Merchant Hastakshar Diwas: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का कल आखिरी दिन था। बीते दिन हस्ताक्षर समारोह था, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने तो सुर्खियां बटोरीं ही। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तक, हर कोई एक से बढ़कर एक लुक अपनाकर हस्ताक्षर समारोह में पहुंचा। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

साथ में प्यारे लगे अनंत और राधिका
02 / 10

साथ में प्यारे लगे अनंत और राधिका

राधिका मर्चेंट ने बीते दिन बेहद खूबसूरती से एंट्री की थी। उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' के गाने पर अनंत के लिए डांस भी किया था। दोनों साथ में प्यारे लगे।

कैटरीना-विक्की ने दिखाया जबरदस्त अवतार
03 / 10

कैटरीना-विक्की ने दिखाया जबरदस्त अवतार

कैटरीना कैफ ने हस्ताक्षर समारोह के लिए लहंगगा पहना था, जिसमें वह खूबसूरत लगीं। वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक शेरवानी में कहर ढाया।

गोल्डन ड्रेस में प्यारी लगीं सुहाना
04 / 10

गोल्डन ड्रेस में प्यारी लगीं सुहाना

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने भी अपने लुक से सुर्खियां बटोरीं। इस खास मौके के लिए उन्होंने साड़ी पहनी थी।

सलमान खान के लुक के आगे सब पड़े फीके
05 / 10

सलमान खान के लुक के आगे सब पड़े फीके

सलमान खान ने हस्ताक्षर दिवस के लिए ब्लैक शेरवानी पहनी थी, जिसमें भाईजान का अवतार तारीफ के लायक लगा। हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आया।

सैफ-करीना ने दिखाया रॉय अंदाज
06 / 10

सैफ-करीना ने दिखाया रॉय अंदाज

सैफ अली खान और करीना कपूर के हर लुक से शाही अंदाज झलकता है। हस्ताक्षर समारोह में भी दोनों खुद तो रॉयल लुक अपनाकर आए ही, साथ ही बेटे तैमूर को भी नवाब की तरह ही तैयार किया।

रणबीर-आलिया ने साथ दिया पोज
07 / 10

रणबीर-आलिया ने साथ दिया पोज

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी साथ में पोज दिया। जहां रणवीर व्हाइट शेरवानी में जबरदस्त लगे तो वहीं आलिया के ट्रेडिशनल लुक ने भी निगाहें खींच लीं।

माधुरी दीक्षित ने पति संग दिया पोज
08 / 10

माधुरी दीक्षित ने पति संग दिया पोज

माधुरी दीक्षित ने इस दौरान पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग पोज दिया। माधुरी दीक्षित को देखकर कहा जा सकता है कि वह इस उम्र में भी अच्छे-अच्छों को टक्कर दे सकती हैं।

आदित्य रॉय कपूर लगे डैशिंग
09 / 10

आदित्य रॉय कपूर लगे डैशिंग

आदित्य रॉय कपूर ने बीते दिन व्हाइट एंब्रॉइडर्ड सूट पहना, जिसमें वह डैशिंग लगे। बता दें कि उनकी और अनन्या की साथ में एक फोटो खूब वायरल हो रही है।

महफिल की जान बने सिद्धार्थ-कियारा
10 / 10

महफिल की जान बने सिद्धार्थ-कियारा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे चहिते कपल कहे जाते हैं। बीते दिन दोनों ने महफिल में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited