WOW... स्टेज पर चढ़कर तैमूर की नैनी ने लगाया अनंत अंबानी को गले, नीता-मुकेश संग भी बांटी बेटे के ब्याह की खुशियां
Taimur Nanny Lalita Dsilva hugged Anant at wedding: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इनमें तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा का नाम भी शामिल है। ललिता ने इंस्टाग्राम पर अनंत के साथ ली पिक्स शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
Anant Ambani के गले लगकर Taimur Ali Khan की नैनी ललिता ने दी बधाई, देखें PICS
Taimur Nanny Lalita Dsilva hugged Anant at wedding: इंटरनेट पर इन दिनों अनंत अंबानी की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिनमें कई सारे सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों से इतर तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा की फोटोज सबका ध्यान खींच रही हैं। ललिता भी अनंत राधिका की शादी में शामिल हुई थीं और दोनों को आशीर्वाद दिया। अगर आप सोच रहे हैं कि ललिता को अंबानी परिवार की शादी में कैसे एंट्री मिली, तो आइए आपके हर सवाल का जवाब देते हैं...और पढ़ें
Taimur Ali Khan की नैनी है ललिता डिसिल्वा
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान कई दफा अपनी नैनी ललिता के साथ स्पॉट हो चुके हैं। ललिता और तैमूर की तस्वीरें अक्सर लोगों का ध्यान खींचती रही हैं। तैमूर अली खान के अलावा भी ललिता ने कई सेलेब्स के बच्चों का ध्यान रखा है। अगर ऐसा कहा जाए कि ललिता स्टार नैनी हैं तो शायद गलत नहीं होगा।
Taimur के बाद अब Jeh का ख्याल रखती हैं ललिता
तैमूर अली खान के बड़े होने के बाद ललिता जेह अली खान का ध्यान रखती हैं। जिन दिनों करीना कपूर खान लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त थीं, उन दिनों ललिता ही जेह को अपनी गोद में खिलाया करती थीं। लाल सिंह चड्ढा के सेट से वायरल हुई ये फोटो दिखाती है कि जेह और ललिता के बीच कितना अच्छा रिश्ता है।
ललिता डिसिल्वा ने Anant Ambani के गले लगकर दी बधाई
ललिता डिसिल्वा ने इंटरनेट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अनंत अंबानी के गले लगे दिखाई दे रही हैं। ललिता और अनंत की ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। लोग अनंत की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने स्टार्स और नैनी के बीच कोई अंतर नहीं किया।
Radhika संग भी ललिता ने खिंचवाई तस्वीरें
अनंत के साथ-साथ ललिता डिसिल्वा ने राधिका मर्चेंट को भी आशीर्वाद दिया। ललिता ने राधिका-अनंत के साथ खींची ये फोटो इंटरनेट पर शेयर की है, जिसमें सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। नीता अंबानी भी ललिता के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं।
मुकेश अंबानी नहीं भूले ललिता डिसिल्वा को
काफी साल पहले मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी को संभालने की जिम्मेदारी ललिता को दी थी। जब अनंत की शादी का मौका आया तब मुकेश अंबानी ने उन्हें याद किया और ललिता भी खुशी-खुशी अनंत को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गईं। शादी के दौरान ललिता ने मुकेश अंबानी के साथ भी फोटो ली, इंटरनेट पर शेयर की है।
बचपन में ऐसे अनंत का ख्याल रखती थीं ललिता डिसिल्वा
ललिता डिसिल्वा ने इंटरनेट पर अनंत अंबानी के बचपन की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो उनका हाथ थामे दिखाई दे रही हैं। ललिता के हाथ में अनंत का ख्याल रखने की जिम्मेदारी अंबानी परिवार ने ही दी थी। ललिता ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए खुशी जताई है कि वो अनंत के खास दिन पर उन्हें आशीर्वाद दे पायीं। और पढ़ें
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited