​Anant-Radhika Pre Wedding Day 2 : अंबानियों की शादी में सारा-जाह्नवी ने लूटी महफिल, सज-धजकर बेबो ने लगाई स्टेज पर आग​

​​Anant-Radhika Pre Wedding Day 2 : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में कल रात संगीत कार्यक्रम हुआ, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने सज-धजकर एंट्री ली। एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर बॉलीवूड वालों ने आग लगा दी। ईवेंट में करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ आई , वहीं सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर ने लाल लहंगे में सबको दीवाना बना दिया।

दूसरे दिन सजे बॉलीवुड वाले
01 / 10

दूसरे दिन सजे बॉलीवुड वाले

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में कल रात संगीत कार्यक्रम हुआ, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने सज-धजकर एंट्री ली। एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर बॉलीवूड वालों ने आग लगा दी। ईवेंट में करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ आई , वहीं सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर ने लाल लहंगे में सबको दीवाना बना दिया। पार्टी में सभी ने जमकर डांस किया और धमाल मचा दिए। बॉलीवुड के कपल अपने पार्टनर के साथ नजर आए, वहीं बहु राधिका और अनंत ने सभी का आशीर्वाद भी लिया । ​और पढ़ें

राधिका मर्चेंट
02 / 10

​राधिका मर्चेंट​

होने वाली दुल्हन ​राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर व्हाइट लहंगा पहना। जैकिट ब्लाउस के साथ राधिका ने लहंगा पेयर किया हुआ था। उन्होंने गले में स्टाइलिश नेकलेस पहना था । ​

सारा तेंदुलकर
03 / 10

सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर सुर्ख लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने लुक को बेहद सिम्पल रखा।

श्रद्धा कपूर
04 / 10

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने पार्टी में ब्लैक बॉडीकोन गाउन पहना था। उनका लुक बेहद सिम्पल था ।

सचिन-अंजली तेंदुलकर
05 / 10

सचिन-अंजली तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ ब्लैक आउट्फिट में नजर आए। कपल साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं ।

रानी मुखर्जी
06 / 10

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने ईवेंट में प्लेन रेड साड़ी पहनी। वह इस मौके पर अकेली नजर आई ।

रणवीर सिंह
07 / 10

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ब्लैक सूट में कमाल के नजर आए। उनका ये स्टाइलिश लुक फैंस को काफी पसंद आया ।

रणवीर-दीपिका
08 / 10

रणवीर-दीपिका

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने सारी महफिल लूट ली। दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे थे।

जान्हवी-अर्जुन कपूर
09 / 10

जान्हवी-अर्जुन कपूर

जाह्नवी कपूर ने पर्पल रंग का स्टाइलिश लहंगा पहना, जान्हवी भाई अर्जुन कपूर के साथ पोज देती नजर आई।

नव्या-सुहाना
10 / 10

नव्या-सुहाना

बी टाउन की बेस्ट फ्रेंड नव्या नंदा और सुहाना खान एक साथ नजर आई। सुहाना ने जहां नीले रंग कि साड़ी पहनी थी, वहीं नव्या ने ब्रॉज रंग का लहंगा पहना था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited