Anant-Radhika Pre Wedding में गोल्डन गर्ल बनकर छाई Alia Bhatt, सास और ननंद के साथ जमकर दिए पोज
अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के प्री वेडिंग फंक्शन में कल रात सभी बॉलीवुड स्टार्स ने रंग जमा दिया। करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक हसीनाओं ने सज-धजकर पोज दिए । वहीं अब आलिया भट्ट ने फंक्शन की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में आलिया गोल्डन गर्ल लग रही है, यहां देखें आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें
अंबानी के इवेंट में चमकी आलिया भट्ट
कल रात अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में आलिया भट्ट गोल्डन बनकर नजर आई। एक्ट्रेस ने गोल्डन लहंगे में सजकर महफिल में जान डाल दी। हसीना ने ननंद करीना कपूर के साथ सज-धजकर पोज दिए । वहीं अब आलिया भट्ट ने फंक्शन की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में आलिया गोल्डन गर्ल लग रही है, यहां देखें आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें
आलिया ने पहना गोल्डन लहंगा
कल रात अनंत-राधिका के प्री वेडिंग ईवेंट में गोल्डन रंग का लहंगा पहने नजर आई। एक्ट्रेस ने सिम्पल मेकअप के साथ सुनहरा लुक केरी किया।
आलिया ने दिखाई तस्वीरें
आलिया भट्ट ने शादी के ईवेंट की तस्वीरें साझा की हैं। अपना गोल्डन गर्ल लुक केरी करते हुए एक्ट्रेस काफी प्यारी नजर आई।
ब्यूटी क्वीन
आलिया भट्ट नेट के लहंगे के साथ ब्यूटी क्वीन बनकर नजर आई। उन्होंने न्यूड मेकअप केरी किया जो बेहद प्यारा लग रहा है।
पति के साथ आलिया
आलिया भट्ट ने सबसे पहली तस्वीर पति रणबीर कपूर के साथ तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं।
आलिया का ससुराल
आलिया भट्ट फंक्शन में पति रणबीर कपूर ननंद करीना कपूर , ननदोई सैफ अली खान और सास नीतू कपूर के साथ बैठी नजर आई। परिवार की ये तस्वीर एक्ट्रेस ने साझा की।
लोगों ने कहा राजा-रानी
आलिया भट्ट की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं। लोग उन्हें राजा और रानी कहकर बुला रहे हैं।
सर्दी में गले की खराश ने कर दी है बोलती बंद! तो जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में खुलेगा गला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी के 'रनबाज', टॉप पर हैं यूनिवर्स बॉस
IQ Test: बीरबल के चच्चू कहलाने वाले ही 58 की भीड़ में 38 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो दीजिए जवाब
लोहड़ी की अग्नि में जरूर डालें ये चीजें, सुख, समृद्धि में होगी वृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited