Anant-Radhika Pre Wedding में गोल्डन गर्ल बनकर छाई Alia Bhatt, सास और ननंद के साथ जमकर दिए पोज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के प्री वेडिंग फंक्शन में कल रात सभी बॉलीवुड स्टार्स ने रंग जमा दिया। करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक हसीनाओं ने सज-धजकर पोज दिए । वहीं अब आलिया भट्ट ने फंक्शन की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में आलिया गोल्डन गर्ल लग रही है, यहां देखें आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें

01 / 07
Share

अंबानी के इवेंट में चमकी आलिया भट्ट

कल रात अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में आलिया भट्ट गोल्डन बनकर नजर आई। एक्ट्रेस ने गोल्डन लहंगे में सजकर महफिल में जान डाल दी। हसीना ने ननंद करीना कपूर के साथ सज-धजकर पोज दिए । वहीं अब आलिया भट्ट ने फंक्शन की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में आलिया गोल्डन गर्ल लग रही है, यहां देखें आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें ​

02 / 07
Share

आलिया ने पहना गोल्डन लहंगा

कल रात अनंत-राधिका के प्री वेडिंग ईवेंट में गोल्डन रंग का लहंगा पहने नजर आई। एक्ट्रेस ने सिम्पल मेकअप के साथ सुनहरा लुक केरी किया।

03 / 07
Share

आलिया ने दिखाई तस्वीरें

आलिया भट्ट ने शादी के ईवेंट की तस्वीरें साझा की हैं। अपना गोल्डन गर्ल लुक केरी करते हुए एक्ट्रेस काफी प्यारी नजर आई।

04 / 07
Share

ब्यूटी क्वीन

आलिया भट्ट नेट के लहंगे के साथ ब्यूटी क्वीन बनकर नजर आई। उन्होंने न्यूड मेकअप केरी किया जो बेहद प्यारा लग रहा है।

05 / 07
Share

पति के साथ आलिया

आलिया भट्ट ने सबसे पहली तस्वीर पति रणबीर कपूर के साथ तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

06 / 07
Share

आलिया का ससुराल

आलिया भट्ट फंक्शन में पति रणबीर कपूर ननंद करीना कपूर , ननदोई सैफ अली खान और सास नीतू कपूर के साथ बैठी नजर आई। परिवार की ये तस्वीर एक्ट्रेस ने साझा की।

07 / 07
Share

लोगों ने कहा राजा-रानी

आलिया भट्ट की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं। लोग उन्हें राजा और रानी कहकर बुला रहे हैं।