Ananya Panday और Shanaya Kapoor पर चढ़ा खतरों से खेलने का शौक, अजगर को गले में लपेटकर दिये पोज
Ananya Panday Shanaya Kapoor Plays With Snake: ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में अनन्या पांडे भी अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ पहुंचीं। हैरत की बात तो यह है कि वहां पर दोनों ने सांप के साथ खेलना शुरू कर दिया।
Ananya Panday और Shanaya Kapoor पर चढ़ा खतरों से खेलने का शौक, अजगर को गले में लपेटकर दिये पोज
Ananya Panday Shanaya Kapoor Plays With Snake: देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने दोनों बच्चों के पहले जन्मदिन पर शानदार पार्टी आयोजित की, जिसमें परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में अनन्या पांडे भी अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ पहुंचीं। हैरत की बात तो यह है कि वहां पर दोनों ने सांप के साथ खेलना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, अनन्या और शनाया ने गले में अजगर लपेटकर खूब पोज भी दिये, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-
अनन्या ने गले में लपेटा अजगर
अनन्या पांडे ने ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में अजगर को गले में लपेटकर पोज दिये। हैरत की बात तो यह है कि एक्ट्रेस इस दौरान बिल्कुल नहीं डरीं।
सांपों से खेलने का चढ़ा शौक
अनन्या पांडे की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि उनपर सांपों से खेलने का शौक चढ़ा हुआ है। एक्ट्रेस के चेहरे पर इस दौरान मुस्कान देखने लायक रही।
अनन्या की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग
अनन्या पांडे एक फोटो में पपी से भी खेलती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर क्यूटनेस देखने लायक रही।
अनन्या पांडे के नक्शे-कदम पर चलीं शनाया कपूर
अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी उनके नकशे कदम पर चलीं। उन्होंने भी सांप को गले में लपेटकर पोज दिये।
सांप के साथ एक्साइटेड दिखीं शनाया कपूर
सांपों के साथ खेलते हुए शनाया कपूर के चेहरे पर एक्साइटमेंट देखने लायक रही। उनकी फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में उन्होंने जमकर एंजॉय किया।
धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं शनाया की तस्वीरें
शनाया कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी इन फोटोज को अभी तक 37 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
डेब्यू के लिए तैयार हैं शनाया कपूर
बता दें कि शनाया कपूर जल्द ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने वाली हैं। वह मोहनलाल के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहीम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited