बल्ले फुलाने के लिए पाउडर, एब्स के लिए VFX... फैंस को ऐसे उल्लू बनाते हैं 60-60 साल के ये बुड्ढे एक्टर्स

​बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो स्क्रीन पर फिट दिखने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल करते हैं। इन स्टार्स की उम्र 50 से 60 साल के करीब है, फिर भी ये ऐसे नजर आते हैं मानों दिन-रात जिम में मेहनत करते हैं। आइए बताते हैं क्या है इनकी फिट बॉडी की सच्चाई

फेक बॉडी को दिखाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
01 / 07

फेक बॉडी को दिखाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस के बिना कोई भी स्टार आगे नहीं बढ़ सकता। कुछ एक्टर ऐसे हैं जो दिन रात मेहनत करते हैं फिर भी उनके एब्स नहीं बन पाते हैं, वहीं कुछ स्टार्स वो हैं जो वीएफएक्स की मदद से अपने जबरदस्त एब्स फ्लॉन्ट करते हैं। ये स्टार्स असल में उतने फिट नहीं होते जितना इन्हें एक्शन सीन करते वक्त दिखाया जाता है। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर अनिल कपूर का नाम शामिल है। और पढ़ें

सलमान खान  Salman Khan
02 / 07

सलमान खान ( Salman Khan)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों उम्रदराज हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने 59वां जन्मदिन मनाया। उम्र के इस पड़ाव में सलमान खान का बॉडी बनाना मुश्किल हो गया है। जिस वजह से वह अक्सर फिल्मों में फेक एब्स का इस्तेमाल करते हैं।

मनोज बाजपेयी  Manoj Bajpayee
03 / 07

मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee)

एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी सिक्स एब्स फोटो शेयर की थी। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि ये फेक फोटो है। स्टार ने ये लुक अपनी वेब सीरीज के लिए कैरी किया था।

सनी देओल  Sunny Deol
04 / 07

सनी देओल ( Sunny Deol)

सनी देओल अक्सर इसका विरोध करते हैं कि स्टार्स को सिक्स-पैक एब्स बनाने पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हालांकि सनी देओल खुद अपनी फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए एब्स और फिट बॉडी दिखाते हैं।

अनिल कपूर  Anil Kapoor
05 / 07

अनिल कपूर ( Anil Kapoor)

अनिल कपूर को बॉलीवुड का सबसे फिट स्टार कहा जाता है। इस उम्र में भी अनिल कपूर इतने जवान कैसे नजर आते हैं , ये सच शायद बेहद कम लोग जानते हैं। बता दें कि कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि अनिल कपूर बॉडी फूलाने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करते हैं।

जैकी श्रॉफ  Jackie Shroff
06 / 07

जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff)

जैकी श्रॉफ की उम्र 67 साल है, इस ऐज में भी वह बहुत फिट नजर आते हैं। उनके सिक्स पैक एब्स और ट्राइसएब्स साफ चमकते हैं। हालांकि इतने ज्यादा फिट वह फिल्मों में वीएफएक्स की वजह से भी लगते हैं।

शाहरुख कहन  Shahrukh Khan
07 / 07

शाहरुख कहन ( Shahrukh Khan)

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान वैसे तो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन जब उन्हें फिल्म में शर्ट उतारकर एब्स दिखाने पड़ते हैं तब वह वीएफएक्स का इस्तेमाल करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited