Bhabhi 2 इन 7 फिल्मों से तबाह कर देंगी दीपिका-आलिया का करियर, एक-एक फिल्म बनेगी सुपरहिट!

एनिमल में भाभी 2 के नाम से मशहूर तृप्ति डिमरी का करियर आसमान छू रहा है। सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद अब वह विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स के साथ भी सुपरहिट फिल्में देनें वाली हैं। तृप्ति डिमरी को पहले ही नेशनल क्रश का खिताब मिल चुका है। अब एक्ट्रेस बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

इन फिल्मों से धाक जमाएंगी तृप्ति
01 / 08

इन फिल्मों से धाक जमाएंगी तृप्ति

Tripti Dimri Upcoming Movies: तृप्ति डिमरी का करियर आसमान छू रहा है। सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद अब वह विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स के साथ भी सुपरहिट फिल्में देनें वाली हैं। तृप्ति डिमरी को पहले ही नेशनल क्रश का खिताब मिल चुका है। अब एक्ट्रेस बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।​​और पढ़ें

धड़क 2 Dhadak 2
02 / 08

धड़क 2 (Dhadak 2)

कई रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी से काफी इम्प्रेस हैं, इस वजह से वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क के सीक्वल में तृप्ति का कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं।

भूल भुलैया 3 Bhool Bhulaiyaa 3
03 / 08

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 काफी बड़ी हिट हुई थी, जिसके बाद अब तृप्ति डिमरी को फिल्म के अगले पार्ट में कास्ट कर लिया गया है। एक्ट्रेस ने कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है।

बैड न्यूज Bad Newz
04 / 08

बैड न्यूज (Bad Newz)

रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद अब तृप्ति डिमारी बैड न्यूज (Bad Newz) में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म 19 जुलाई 2024 को बड़ी पर्दे पर रिलीज हो जाएगी।

एनिमल पार्क Animal Park
05 / 08

एनिमल पार्क (Animal Park)

एनिमल पार्क में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति डिमरी को लीड रोल ऑफर हो सकता है, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी काफी दूर है, फिलहाल शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है।

आशिकी 3 Aashiqui 2
06 / 08

आशिकी 3 (Aashiqui 2)

तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 के अलावा आशिकी 3 में भी एक साथ नजर आ सकते हैं, हालांकि फिल्म की शूटिंग भी फिलहाल शुरू नहीं हुई है।

टॉक्सिक Toxic
07 / 08

टॉक्सिक (Toxic)

पैन इंडिया सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के लिए भी तृप्ति डिमरी का नाम पहले सामने आया था, हालांकि फिलहाल एक्ट्रेस ने इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
08 / 08

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

तृप्ति डिमरी, राजकुमार राव के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में भी नजर आने वाली हैं, यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited