​Animal Trailer Launch Event: कूल बॉय बनकर पहुंचे Ranbir Kapoor, Rashmika की स्माइल ने लूटा सबका दिल​

​बॉलीवुड मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही। इस मौके पर रणबीर कपूर बेहद कूल नजर आए वहीं रश्मिका ने अपनी क्यूटनेस का जादू चलाया।

01 / 08
Share

एनिमल ट्रेलर लॉन्च इवेंट

आज टी सीरीज ऑफिस में रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टार फिल्म एनिमल का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट ने एंट्री मारी और जमकर पोज दिए।

02 / 08
Share

ऑल ब्लैक में रणबीर

रणबीर कपूर ने एक मौके पर ऑल ब्लैक लुक रखा। उन्होंने ब्लैक हाफ शर्ट के साथ ब्लैक पेंट पहनी थी जिसमें वह बेहद कूल नजर आ रहे थे।

03 / 08
Share

सिम्पल अंदाज में राश्मिका

वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मँदाना ने बेहद ही सिम्पल लुक केरी किया। उन्होंने व्हाइट स्वेटर के साथ डेनिम जीन्स पहनी।

04 / 08
Share

खूब दिए पोज

एक्ट्रेस ने फिल्म के पोस्टर के साथ जमकर पोज दिए।

05 / 08
Share

क्यूट अदाओं पर आया दिल

रश्मिका मँदाना की क्यूट अदाओं पर फैंस का दिल आ गया। उन्हें इंडिया का नेशनल कृश भी कहा जाता है।

06 / 08
Share

नहीं नजर आए अनिल कपूर

एनिमल में रणबीर कपूर के पिता का किरदार करने वाले अनिल कपूर इस मौके पर दिखाई नहीं दिए।

07 / 08
Share

संदीप रेड्डी वंगा

एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा रणबीर कपूर के साथ इस मौके पर नजर आए।

08 / 08
Share

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

एनिमल 1 दिसम्बर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। वहीं इसका ट्रेलर कल 23 दिसम्बर को रिलीज होगा।