​बेहद मॉडर्न हैं टीवी की ये बुड्ढी सास जो स्क्रीन पर दिखती है लाचार, रियल लाइफ में नहीं किसी हीरोइन से कम​

टीवी के फेमस शो में सास और बहू का जलवा रहता है। जितनी चर्चा टीवी की फेमस बहुओं की होती हैं उतनी ही टीवी की फेमस सास के बारे में जानने के लिए लोग बेताब रहते हैं। आज हम आपको टीवी की उन सास से मिलवाने जा रहे हैं जो स्क्रीन पर तो उम्रदराज नजर आती हैं लेकिन रियल में काफी स्टाइलिश है।

टीवी की मॉडर्न सास
01 / 08

टीवी की मॉडर्न सास

अपने फेवरेट सीरियल के कलाकारों के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। चाहे बात हो शो के लीड किरदार की या उसमें नजर आने वाली सासु मां की हर किसी स्टार की कहानी अलग है। आज हम आपको टीवी की उन सास से मिलवाने जा रहे हैं, जो रियल में बेहद मोदनर हैं। इनके अंदाज के आगे एक्ट्रेस भी फेल हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो टीवी की सास और पढ़ें

नियति जोशी  Niyati Joshi
02 / 08

नियति जोशी ( Niyati Joshi)

नियति जोशी पिछले कई साल से शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बनी हुई है। नियति शो में अभिरा की नानी का किरदार कर रही है। शो में वह सास के रोल में हैं। लेकिन, असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक है।

अनीता राज  Anita Raj
03 / 08

अनीता राज ( Anita Raj)

टीवी की सबसे मॉडर्न दादी सा अनीता राज की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं है। वह ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में जबरदस्त नजर आ रही हैं। उम्रदराज दिखने वाली ये एक्ट्रेस रियल में सभी बॉलीवुड हसीनाओं को फेल कर देती है।

श्रुति उल्फत  Shruti Ulfat
04 / 08

श्रुति उल्फत ( Shruti Ulfat)

श्रुति इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में विद्या का किरदार कर रही है । विद्या अभिरा की सास बनी है और अरमान की मां के रोल में है। असल जिंदगी में विद्या बेहद स्टाइलिश है।

कृतिका देसाई  Kritika Desai
05 / 08

कृतिका देसाई ( Kritika Desai)

कृतिका देसाई ने एक सास से लेकर दादी तक का रोल किया है। हाल ही में वह पाण्ड्या स्टोर में नजर आई थी जो एक बूढ़ी दादी बनी थी। लेकिन, बता दें कि रियल में कृतिका का अंदाज सबसे अलग है।

शमिता बंसल  Shamita Bansal
06 / 08

शमिता बंसल ( Shamita Bansal)

शमिता बंसल टीवी की फेमस एक्ट्रेस है। वह राधा-मोहन, सपने सुहाने लड़कपन के जैसे पॉपुलर शो में सास के किरदार में नजर आ चुकी है। शमिता रियल में बेहद स्टाइलिश है।

सोनाली वर्मा  Sonali Verma
07 / 08

सोनाली वर्मा ( Sonali Verma)

अक्षरा की सास का किरदार करने वाली सोनाली बेशक से नैतिक की मां बनकर उम्रदराज दिखाई गई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। सोनाली फिलहाल किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही।

काम्या पंजाबी  Kamya Punjabi
08 / 08

काम्या पंजाबी ( Kamya Punjabi)

टीवी की मॉडर्न एक्ट्रेस में से एक काम्या पंजाबी टीवी पर सास और बहू दोनों का किरदार कर चुकी है। हर रोल में वह बेहद कमाल की लगती है और स्टाइल में तो उनका कोई मुकाबला नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited