नए शो के साथ TV पर राज करने लौट रहे हैं ये 9 सितारे, TRP से समेट देंगे 'अनुपमा' और 'झनक' का बोरिया बिस्तर

TV Stars Ready To Make Comeback On Small Screen: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में अंकित गुप्ता से लेकर निया शर्मा तक का नाम शामिल है।

टीवी पर वापसी कर रहे हैं ये सितारे
01 / 10

टीवी पर वापसी कर रहे हैं ये सितारे

TV Stars Ready To Make Comeback On Small Screen: टीवी की दुनिया में सितारों का आना जाना लगा रहता है। शो बंद होता है तो स्टार्स को छोटे पर्दे से जाना होता है। वहीं शो शुरू होता है तो वह धमाका करने वापिस लौटते हैं। ऐसा ही इस महीने भी होने वाला है। दरअसल, अपने नए शोज के साथ टीवी के कई सितारे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके आने से टीआरपी लिस्ट पर तो असर पड़ेगा ही, साथ ही फैंस भी बेहद एक्साइटेड होंगे। इस लिस्ट में अंकित गुप्ता से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
02 / 10

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शिल्पा शिंदे ने अपनी सीट पक्की कर ली है। वह आखिरी बार 'झलक दिखला जा 10' में नजर आई थीं।

ट्विंकल अरोड़ा Twinkle Arora
03 / 10

ट्विंकल अरोड़ा (Twinkle Arora)

​एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा ,सीरियल 'खूबसूरत' के साथ टीवी की दुनिया में वापसी करेंगी। उन्हें आखिरी बार 'उडारियां' में देखा गया था।​

देवोलीना भट्टाचार्जी Devoleena Bhattacharjee
04 / 10

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह सन टीवी के 'बिटिया छठी मैय्या की' में अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। बता दें कि देवोलीना लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर दिखेंगी।

अमनदीप सिद्धू Amandeep Siddhu
05 / 10

अमनदीप सिद्धू (Amandeep Siddhu)

टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू भी छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें आखिरी बार 'सौभाग्यवति भव: 2' में देखा गया था। हालांकि ये शो लोगों का दिल नहीं जीत पाया। वहीं अब वह 'बादल पे पांव है' में नजर आएंगी।

फरमान हैदर Farman Haider
06 / 10

फरमान हैदर (Farman Haider)

'सावी की सवारी' से सबका दिल जीतने वाले फरमान हैदर भी टीवी पर वापसी करने वाले हैं। वह कलर्स के अपकमिंग शो 'खूबसूरत' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ ट्विंकल अरोड़ा और येशा हरसोरा भी नजर आएंगी।

गश्मीर महाजनी Gashmeer Mahajani
07 / 10

गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani)

गश्मीर महाजनी आखिरी बार 'तेरे इश्क में घायल' में नजर आए थे। लेकिन उनका ये शो ज्यादा खास नहीं चल पाया। वहीं अब गश्मीर महाजनी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में दम दिखाते नजर आएंगे।

अंकित गुप्ता Ankit Gupta
08 / 10

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)

अंकित गुप्ता की वापसी के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अंकित गुप्ता सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे, जिसका प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है।

आसिम रियाज Asim Riaz
09 / 10

आसिम रियाज (Asim Riaz)

'बिग बॉस 13' से सबका दिल जीतने वाले आसिम रियाज भी टीवी पर वापसी कर सकते हैं। उनका नाम 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने शो के लिए हामी भी भर दी है।

निया शर्मा Nia Sharma
10 / 10

निया शर्मा (Nia Sharma)

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करती नजर आएंगी। वह 'सुहागन चुड़ैल' में दिखाई देंगी, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है। निया शर्मा को टीवी पर लंबे वक्त बाद देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited