Ankita-Vicky Jain: तीसरी सालगिरह पर पति की बाहों में कोजी हुई अंकिता लोखंडे, भरी सर्दियों में बेडरूम से बाहर नहीं निकले कपल्स
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखण्डे ने कल विक्की जैन के साथ शादी की तीसरी सालगिरह मनाई। इसे सेलिब्रेट करते हुए कपल ने ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाई। अंकिता लोखण्डे ने पति पर प्यार बरसाते हुए फैंस के साथ फोटो शेयर की हैं। आइए दिखाते हैं आपको इसकी झलक
अंकिता-विक्की ने मनाई शादी के तस्वीरें
टीवी की अर्चना यानि अंकिता लोखण्डे ने पति विक्की जैन के साथ शादी के तीन साल सेलिब्रेट किए हैं। अंकिता और विक्की ने रोमांटिक डेट प्लान करते हुए सर्दियों का मजा लिया। अंकिया और विक्की ने ढ़ेर सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं। बिग बॉस 17 में नजर आई ये कपल की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है।
घूमने निकले कपल
शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए अंकिता लोखण्डे-विक्की जैन वैकेशन पर निकले है। यादगार दिन को खुशनुमा बनाने के लिए कपल ने खूब एन्जॉय किया। जिसकी ये तस्वीरें गवाह हैं।
एक-दूजे के प्यार में खोए कपल
अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन की ये रोमांटिक तस्वीरें बहुत सुंदर लग रही है। ठंड में कोजी होकर कपल ने कमरें में ही तस्वीरें खिंचवा ली हैं।
पति की बाहों में रोमांटिक हुई अंकिता लोखण्डे
अंकिता लोखण्डे ने पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक होकर तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस दोनों पर प्यार लूटा रहे हैं। भरी ठंड में विक्की और अंकिता ने फैशन गोल सेट किए हैं।
जंगल सफारी पर कपल
अंकिता और विक्की ने सालगिरह को और भी शानदार बनाने के लिए परफेक्ट एक्टिविटी चुनी। कपल ने साथ में जंगल सफारी की, तस्वीर में अंकिता-विक्की जीप के साथ नजर आ रहे हैं।
अंकिता-विक्की की बेडरूम पिक्स
अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन ने फैंस के साथ रोमांटिक बेडरूम पिक्स शेयर की हैं। बिग बॉस 17 फेम कपल को उनके दोस्त तहलका प्रैंक ने भी कमेन्ट में शादी की बधाई दी है।
शादी को हुए तीन साल
अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन की शादी को तीन साल हो गए हैं। साल 2021 में कपल ने ग्रैन्ड वेडिंग की थी।
सर्दियों का मजा
कपल सर्दियों का मजा लेते हुए आग में हाथ सेंक रहा है। अंकिता और विक्की साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
cinema:तीन भाषाओं में बनी थी मुगल-ए-आजम
Dec 15, 2024
साल 2025 से पहले तिजोरी में रख दें ये पोटली, कभी नहीं होगा धन खाली
अंग्रेजी के 5 सबसे कठिन शब्द, एक बार में पढ़ लिया तो कहलाएंगे इंग्लिशमैन
क्या होता है ग्रे डिवोर्स, क्यों Grey Divorce ले रहे सेलेब्स, जानिए कितनी तरह से ले सकते हैं तलाक
IPL 2025 के लिए आरसीबी के 3 'Best Buy', एक भारतीय शामिल
60 साल की नीता अंबानी का फैशन देख हाथ जोड़ लेती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, गहने-कपड़ों की स्टाइल कीमत तो है दुनिया से परे.. दूसरे लुक ने हिला दिया 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited