सुशांत सिंह राजपूत को पर्दे पर लिपलॉक करता देख कांप गई थीं Ankita Lokhande, आंख से गिरने लगा था आंसुओं का सैलाब
Ankita Lokhande Birthday Special: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि अंकिता लोकंडे अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ऑनस्क्रीन किस करता देख रो पड़ी थीं।
सुशांत सिंह राजपूत की इस बात से पहुंची थी अंकिता लोखंडे को चोट
Ankita Lokhande Birthday Special: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अंकिता लोखंडे का आज 40वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने काफी लंबे वक्त तक सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था, लेकिन 7 साल के रिलेशनशिप के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद अंकिता लोखंडे डिप्रेशन में भी चली गई थीं। तो चलिए एक नजर अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम कहानी पर-
'पवित्र रिश्ता' के दौरान हुई अंकिता-सुशांत की मुलाकात
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने 'पवित्र रिश्ता' में पति-पत्नी का किरदार अदा किया था। इस शो में दोनों की मुलाकात हुई और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत भी हुई थी।
शादी तक का बना लिया था मन
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने करीब 7 साल तक एक-दूजे को डेट किया था। एक्ट्रेस का कहना था कि उनके मन में शादी का ख्याल भी आने लगा था। सुशांत के परिवार को भी अंकिता लोखंडे पसंद थीं।
बॉयफ्रेंड को पर्दे पर लिपलॉक करता देख कांप गई थीं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने 'बिग बॉस 17' में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत को 'शुद्ध देसी रोमांस' में इंटीमेट होता देख वह रो पड़ी थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि हताशा में उन्होंने अपने नाखून थिएटर सीट में गड़ा दिये थे। सीन खत्म होते ही वह थिएटर में पीछे जाकर खूब रोई थीं।
'पीके' में भी सुशांत सिंह राजपूत को रोमांस करता देख चकरा गई थीं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने बताया था कि जब 'पीके' में सुशांत सिंह राजपूत को उन्होंने अनुष्का शर्मा संग रोमांस करते देखा तो उन्हें चक्कर आने लगे थे। वह बुरी तरह परेशान हो गई थीं। अंकिता ने बताया था कि इंटीमेट सीन से पहले सुशांत ने उनसे इजाजत ली थी और एक्ट्रेस ने हामी भी भरी थी।
2016 में अलग हुई राहें
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप साल 2016 में हुआ था। एक्ट्रेस का कहना था कि वह ब्रेकअप की बात से बुरी तरह टूट गई थीं। उन्हें लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत उनकी जिंदगी में वापसी करेंगे, ऐसे में उन्होंने ब्रेकअप की बात किसी से नहीं कही थी।
डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने 'बिग बॉस 17' में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत संग ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। उनके दिमाग में हमेशा चिंता रहती थी।
विक्की जैन में मिला अंकिता लोखंडे को सहारा
सुशांत सिंह राजपूत संग राहें जुदा होने के बाद विक्की जैन में अंकिता लोखंडे को सहारा मिला। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2021 में अंकिता और विक्की ने शादी रचाई।
घर का पर्दा पहनकर फैशन करने चलीं पलक तिवारी, कैटरीना के Sheila लुक से निकली चार कदम आगे.. पीठ देख फटी रहेंगी आंखें
ना बिजली ना मोबाइल, 21वीं सदी में सचमुच है राम राज्य, घूम आओ इस अनोखे गांव
Test में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज, दूसरे नंबर पर हैं अश्विन
अश्विन के ऐलान से निराश अनिल कुंबले कह दी बड़ी बात
एक और फ्लॉप सीरियल देकर बर्बादी के कुएं में गिरेगा इन TV सितारों का करियर, खाली हाथ बैठना पड़ेगा घर
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दिखेगी नई Tata Harrier EV, यहीं शुरू हो सकती है बिक्री
Hero Xpulse 200: हीरो लेकर आई Xpulse का प्रो डकार मॉडल, इतनी है कीमत, ये हैं खास फीचर्स
Whatsapp यूजर्स की मौज, अब ChatGPT से कर सकेंगे बातचीत, जानें तरीका
बैंगनी रंग की ये अनोखी सब्जी है मोटापे की दुश्मन, थुलथुले लटकते पेट को भी कर देगी फ्लैट, महीनेभर में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट
UP Holiday 2025 List: उत्तर प्रदेश में 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट; यूपी के लोग इन्हें देखकर बनाएं प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited