Big Impact Awards: ब्लैक ब्यूटी बनीं अंकिता तो मन्नारा के ग्लैमर का चला जादू, कैमरे के सामने दुश्मनी भूल लगे गले

Ankita Lokhande And Mannra Chopra Grace The Big Impact Awards 2024: बीती रात होटल जेडब्ल्यु मैरियोट में 'बिग इंपैक्ट अवॉर्ड' का आयोजन हुआ, जिसमें मन्नारा चोपड़ा से लेकर अंकिता लोखंडे सहित कई सितारों ने शिरकत की। खास बात तो यह है कि अंकिता और मन्नारा ने एक-दूजे को गले भी लगाया।

01 / 08
Share

Big Impact Awards 2024 से जुड़ी अंकिता और मन्नारा की तस्वीरें वायरल

Ankita Lokhande And Mannra Chopra Grace The Big Impact Awards 2024: बीती रात होटल जेडब्ल्यु मैरियोट में 'बिग इंपैक्ट अवॉर्ड' का आयोजन हुआ, जिसमें नेहा धूपिया सहित कई बड़े सितारों ने भी शिरकत की। इस शाम की शान में चार चांद लगाने के लिए अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा भी पहुंचे। दोनों के ग्लैमर ने महफिल की लाइमलाइट तो लूटी ही, साथ ही जमकर पोज भी दिये। इतना ही नहीं, कैमरे के सामने अंकिता और मन्नारा ने अपनी दुश्मनी भूलकर एक-दूजे को गले भी लगाया। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 08
Share

ब्लैक ब्यूटी बनीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स में ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंचीं। इसके साथ ही उन्होंने कर्ली हेयरस्टाइल अपनाया। उनका ये ग्लैमरस अंदाज देखने लायक रहा।

03 / 08
Share

अंकिता की हुई कंगना से तुलना

अंकिता लोखंडे के लुक ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उनका ये लुक देखकर कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना कंगना रनौत से भी की। लोग बोले, "ये दिन पर दिन कंगना क्यों बनती जा रही है।"

04 / 08
Share

अंकिता ने दिखाई अदाएं

कैमरे के सामने अंकिता लोखंडे ने अदाएं दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नागिन की तरह बलखाते हुए उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिये।

05 / 08
Share

मन्नारा चोपड़ा को भी मिला अवॉर्ड

मन्नारा चोपड़ा रेड शिमरी ड्रेस पहनकर 'बिग इम्पैक्ट अवॉर्डस 2024' में पहुंचीं। इस अवॉर्ड शो में उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

06 / 08
Share

एक साथ आए मन्नारा और अंकिता

अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा बिग इंपैक्ट अवॉर्ड में एक साथ भी आए। दोनों ने साथ में भी खूब फोटोज क्लिक कराईं। बता दें कि बिग बॉस 17 में दोनों का 36 का आंकड़ा था।

07 / 08
Share

कैमरे के सामने लगाया एक-दूजे को गले

मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे ने कैमरे के सामने एक-दूसरे को गले भी लगाया। उन्हें साथ में देख फैंस भी हैरान हैं। बता दें कि बिग बॉस में मन्नारा और अंकिता की जमकर लड़ाइयां हुई हैं।

08 / 08
Share

नेहा धूपिया संग नजर आईं मन्नारा चोपड़ा

बता दें कि बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2024 में नेहा धूपिया ने अपने हाथों से मन्नारा चोपड़ा को अवॉर्ड दिया था। ऐसे में दोनों ने साथ में जमकर पोज भी दिया।