Ankita Lokhande TV के इन हैंडसम हंक्स संग पार्टी में हुईं चूर, मुनव्वर फारूकी के साथ भी दिये एक से एक पोज
Ankita Lokhande Party Hard With Munawar Faruqui And These Handsome Hunks: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह मुनव्वर फारूकी सहित टीवी के कई हैंडसम हंक्स के साथ नजर आईं।
अंकिता लोखंडे की तस्वीरें हुईं वायरल
Ankita Lokhande Party Hard With Munawar Faruqui And These Handsome Hunks: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अंकिता लोखंडे इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं, जिसकी टीआरपी रेटिंग 1.9 रही। 'लाफ्टर शेफ' की इस सफलता की खुशी में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा और मुनव्वर फारूकी सहित टीवी के कई हैंडसम हंक्स के साथ पार्टी की। इससे जुड़ी तस्वीरें अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
पोल्का डॉट ड्रेस में प्यारी लगीं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। वहीं डांस करते हुए अंकिता लोखंडे ने जमकर पोज भी दिया, जिसमें उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
मन-मुटाव भूल मुनव्वर फारूकी संग दिखीं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी के बीच 'बिग बॉस 17' में झगड़ा हुआ था। लेकिन दोनों ने अपने मन-मुटाव भुलाकर साथ में जमकर पार्टी की। अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी संग एक से एक पोज भी दिये।
टीवी के हैंडसम हंक्स के साथ नजर आईं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे फ्रेम में टीवी के हैंडसम हंक्स के साथ नजर आईं। उनके साथ फोटो में मुनव्वर फारूकी, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी और पति विक्की जैन नजर आए।
विक्की जैन संग अंकिता लोखंडे ने दिया पोज
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के कंधे पर सिर रखकर पोज भी दिया, जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ में 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी को दीं शादी के लिए बधाइयां
अंकिता लोखंडे ने फोटोज साझा करते हुए मुनव्वर फारूकी को शादी की बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, "बीती रात भूलने वाली नहीं थी। मैंने पुराने दोस्तों के साथ ,मिलकर जमकर एंजॉय किया और उनके साथ अच्छा वक्त बिताया। हमने साथ में 'लाफ्टर शेफ' का जश्न भी मनाया, जिसकी टीआरपी 1.9 हो गई। मुझे मेरे नए-नवेले शादीशुदा दोस्त मुन्ना से मिलने का भी सौभाग्य मिला और उसे मैंने खूब सारी बधाइयां दीं।"
बेहद खुश नजर आईं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने पार्टी के दौरान एंजॉय तो किया ही, साथ ही जमकर फोटोज भी क्लिक कराईं। सभी तस्वीरों में अंकिता लोखंडे के चेहरे की स्माइल देखने लायक थी।
अंकिता लोखंडे की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस
अंकिता लोखंडे की तस्वीरें देख फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन फोटोज को अभी तक 90 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। साथ ङी फैंस कमेंट्स के जरिए भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अंकिता-मुनव्वर को साथ देख खुश हैं फैंस
अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती बिग बॉस में काफी अच्छी थी। लेकिन बाद में दोनों का झगड़ा हो गया। हालांकि इसके बाद भी दोनों ने अपने मनमुटाव भूलकर साथ में पार्टी की। इसे देख एक यूजर ने लिखा, "ये होती है ना भाई-बहन वाली बॉन्डिंग।"
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited