Ankita Lokhande TV के इन हैंडसम हंक्स संग पार्टी में हुईं चूर, मुनव्वर फारूकी के साथ भी दिये एक से एक पोज

Ankita Lokhande Party Hard With Munawar Faruqui And These Handsome Hunks: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह मुनव्वर फारूकी सहित टीवी के कई हैंडसम हंक्स के साथ नजर आईं।

01 / 09
Share

अंकिता लोखंडे की तस्वीरें हुईं वायरल

Ankita Lokhande Party Hard With Munawar Faruqui And These Handsome Hunks: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अंकिता लोखंडे इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं, जिसकी टीआरपी रेटिंग 1.9 रही। 'लाफ्टर शेफ' की इस सफलता की खुशी में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा और मुनव्वर फारूकी सहित टीवी के कई हैंडसम हंक्स के साथ पार्टी की। इससे जुड़ी तस्वीरें अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 09
Share

पोल्का डॉट ड्रेस में प्यारी लगीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। वहीं डांस करते हुए अंकिता लोखंडे ने जमकर पोज भी दिया, जिसमें उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।

03 / 09
Share

मन-मुटाव भूल मुनव्वर फारूकी संग दिखीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी के बीच 'बिग बॉस 17' में झगड़ा हुआ था। लेकिन दोनों ने अपने मन-मुटाव भुलाकर साथ में जमकर पार्टी की। अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी संग एक से एक पोज भी दिये।

04 / 09
Share

टीवी के हैंडसम हंक्स के साथ नजर आईं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे फ्रेम में टीवी के हैंडसम हंक्स के साथ नजर आईं। उनके साथ फोटो में मुनव्वर फारूकी, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी और पति विक्की जैन नजर आए।

05 / 09
Share

विक्की जैन संग अंकिता लोखंडे ने दिया पोज

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के कंधे पर सिर रखकर पोज भी दिया, जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ में 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रहे हैं।

06 / 09
Share

अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी को दीं शादी के लिए बधाइयां

अंकिता लोखंडे ने फोटोज साझा करते हुए मुनव्वर फारूकी को शादी की बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, "बीती रात भूलने वाली नहीं थी। मैंने पुराने दोस्तों के साथ ,मिलकर जमकर एंजॉय किया और उनके साथ अच्छा वक्त बिताया। हमने साथ में 'लाफ्टर शेफ' का जश्न भी मनाया, जिसकी टीआरपी 1.9 हो गई। मुझे मेरे नए-नवेले शादीशुदा दोस्त मुन्ना से मिलने का भी सौभाग्य मिला और उसे मैंने खूब सारी बधाइयां दीं।"

07 / 09
Share

बेहद खुश नजर आईं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने पार्टी के दौरान एंजॉय तो किया ही, साथ ही जमकर फोटोज भी क्लिक कराईं। सभी तस्वीरों में अंकिता लोखंडे के चेहरे की स्माइल देखने लायक थी।

08 / 09
Share

अंकिता लोखंडे की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस

अंकिता लोखंडे की तस्वीरें देख फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन फोटोज को अभी तक 90 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। साथ ङी फैंस कमेंट्स के जरिए भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।

09 / 09
Share

अंकिता-मुनव्वर को साथ देख खुश हैं फैंस

अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती बिग बॉस में काफी अच्छी थी। लेकिन बाद में दोनों का झगड़ा हो गया। हालांकि इसके बाद भी दोनों ने अपने मनमुटाव भूलकर साथ में पार्टी की। इसे देख एक यूजर ने लिखा, "ये होती है ना भाई-बहन वाली बॉन्डिंग।"