​भगवान के आगे झोली फैलाकर संतान की मन्नतें कर रही हैं ये 7 TV हसीनाएं, अब नहीं देख पा रहीं अपनी कोख सुनी

7 TV Actresses Praying For Baby: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं है जो शादी के 4 से 5 साल बाद भी बच्चे के लिए तड़प रही है और अभी भी उनकी गोद सुनी है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर सनाया ईरानी जैसी 7 टीवी हसीनाओं के नाम शामिल है।

शादी के सालों बाद सुनी गोद लेकर बैठी हैं ये 7 TV हसीनाएं भगवान से कर रही हैं मिन्नतें
01 / 07

शादी के सालों बाद सुनी गोद लेकर बैठी हैं ये 7 TV हसीनाएं, भगवान से कर रही हैं मिन्नतें

​7 TV Actresses Praying For Baby: टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सिर्फ यही नहीं कई हसीनाएं शादी के सालों बाद माँ बनी लेकिन कई की गोद आज भी सुनी है। सिर्फ यही नहीं आज भी वह भगवान से अपनी सुनी गोद को भरने की मिन्नतें कर रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 7 टीवी हसीनाओं के नाम। ​और पढ़ें

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
02 / 07

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी काफी समय से एक बच्चा चाह रही हैं। बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था की वह माँ बनना चाहती है। साल 2021 में अंकिता ने विक्की जैन संग सात फेरे लिए थे।

करिश्मा तन्ना Karishma Tanna
03 / 07

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

साल 2022 में करिश्मा तन्ना ने बिजनेसमैन वरुण बांग से शादी की थी। ऐसे में शादी के 2 साल बाद भी एक्ट्रेस माँ नहीं बन पाई हैं और ना ही इस कपल ने बेबी प्लानिंग की है।

शाइनी दोशी Shiny Doshi
04 / 07

शाइनी दोशी (Shiny Doshi)

पंड्या स्टोर एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने साल 2021 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की थी। कपल की शादी को 3 साल हो गए हैं लेकिन एक्ट्रेस ने कोई बेबी प्लानिंग नहीं की है।

सनाया ईरानी Sanaya Irani
05 / 07

सनाया ईरानी (Sanaya Irani)

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी की शादी को 8 साल हो गए हैं। साल 2016 में एक्ट्रेस ने मोहित सहगल संग शादी की थी लेकिन आज भी इस कपल ने बेबी प्लानिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

मौनी रॉय Mouni Roy
06 / 07

मौनी रॉय (Mouni Roy)

एक्ट्रेस मौनी रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2022 मौनी ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार संग शादी की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने बेबी प्लानिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
07 / 07

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ने साल 2021 में नील भट्ट संग सात फेरे लिए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited