मुंह चमकाकर रहने वाली इन 7 TV हसीनाओं का सफाई से नहीं है कोई नाता, दुनिया के सामने मिला 'अनहाइजेनिक' का टैग

TV Actresses Tagged As Unhygenic Person: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनपर आरोप लगाया जा चुका है कि उनका साफ सफाई से दूर-दूर तक नाता नहीं है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर चाहत पांडे तक का नाम शामिल है।

टीवी की इन हसीनाओं को मिला अनहाईजीनिक का टैग
01 / 08

टीवी की इन हसीनाओं को मिला अनहाईजीनिक का टैग

TV Actresses Tagged As Unhygenic Person: साफ-सफाई का ध्यान रखना हर किसी को बेहद जरूरी है, चाहे वो इंसान आम हो या फिर कोई सुपरस्टार। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनपर दुनिया के सामने इल्जाम लग चुका है कि साफ-सफाई से उनका कोई नाता नहीं है। यहां तक कि सबके सामने उन्हें अनहाइजीनिक का टैग भी मिल चुका है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर चाहत पांडे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

चाहत पांडे Chahat Pandey
02 / 08

चाहत पांडे (Chahat Pandey)

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने बताया कि चाहत पांडे का सफाई से कोई नाता नहीं है। ईशा सिंह ने बताया कि चाहत पांडे जब भी वॉशरूम जाती हैं, वह उसे गंदा कर देती हैं। यहां तक कि विवियन डीसेना भी चाहत पांडे की हरकतों से परेशान हो गए।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
03 / 08

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे को भी 'बिग बॉस 17' में अनहाईजीनिक का टैग मिला था। ईशा मालवीय ने कहा था कि अंकिता लोखंडे अपने गंदे कपड़े कई-कई दिनों तक छोड़ देती हैं। वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या ने भी उनपर साफ-सफाई न रखने का इल्जाम लगाया था।

निमृत कौर आहलुवालिया Nimrit Kaur Ahluwalia
04 / 08

निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलुवालिया को भी अनहाइजीनिक का टैग मिल चुका है। 'बिग बॉस 16' में निमृत की हरकतें देखकर सौंदर्या शर्मा ने उन्हें ये टैग दिया था।

शिवानी कुमारी Shivani Kumari
05 / 08

शिवानी कुमारी (Shivani Kumari)

शिवानी कुमारी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आई थीं, जिन्हें अनहाइजीनिक का टैग मिला था। शिवानी कुमारी के सिर में जुएं थीं, जिसपर जमकर मुद्दा बना था। वहीं कृतिका मलिक ने भी उनकी कई हरकतों की पोल खोली थी।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
06 / 08

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 में जीत हासिल की थी। वह सबको खाना बनाकर खिलाती थीं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें हिना खान, विशाल ददलानी और विकास गुप्ता ने अनहाइजीनिक कहा।

अर्शी खान Arshi Khan
07 / 08

अर्शी खान (Arshi Khan)

अर्शी खान ने 'बिग बॉस 11' के सहारे खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अर्शी खान इसके बाद भी बिग बॉस के कई सीजन में नजर आईं। लेकिन एक बार सलमान खान ने उन्हें फटकारते हुए अनहाइजीनिक कह दिया था।

अर्चना गौतम Archana Gautam
08 / 08

अर्चना गौतम (Archana Gautam)

एक्ट्रेस अर्चना गौतम को प्रियंका चाहर चौधरी ने अनहाइजीनिक कहा था। दरअसल, प्रियंका संग झगड़े में अर्चना ने उन्हें "गौतम की चमची' कहकर पुकारा था। अर्चना के अलावा टीना दत्ता को भी ये टैग मिल चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited