करियर का भट्टा बैठते ही इन TV हसीनाओं ने बिजनेसमैन संग लिये 7 फेरे, अब करोड़ों की मालकिन बन कर रही हैं ऐश

TV Actresses Married To Businessman: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो करियर पर तलवार लटकते ही बिजनेसमैन के गले में वरमाला डाल बैठीं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर नेहा पेंडसे तक का नाम शामिल है। वहीं अब इसमें दिव्या अग्रवाल का नाम भी जुड़ने जा रहा है।

01 / 08
Share

करियर का भट्टा बैठते ही इन TV हसीनाओं ने बिजनेसमैन संग लिये 7 फेरे

TV Actresses Married To Businessman: बॉलीवुड में तो कई एक्ट्रेसेस ने बिजनेसमैन संग शादी कर अपनी किस्मत ही बदल डाली। लेकिन ये बात केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है। टीवी की भी कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने करियर पर तलवार लटकते ही बिजनेसमैन को अपना पति बना लिया और अब वह करोड़ों की मालकीन बन ऐश कर रही हैं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर सोनारिका भदौरिया तक का नाम शामिल है। वहीं जल्द ही इसमें दिव्या अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

02 / 08
Share

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन संग शादी रचाई, जो कि करोड़ों के मालिक हैं। विक्की जैन का कोयले से जुड़ा काम है। दोनों साथ में बिग बॉस 17 में भी नजर आए।

03 / 08
Share

आमना शरीफ (Aamna Sharif)

बॉलीवुड में कदम रखने के चक्कर में आमना शरीफ का करियर खराब हो गया। हालांकि उन्होंने 2013 में प्रोड्यूसर अमित कपूर संग शादी रचाई, जिसके बाद वह ऐश की जिंदगी काट रही हैं।

04 / 08
Share

सना खान (Sana Khan)

सना खान ने अचानक ही शोबिज को अलविदा कह दिया और मुफ्ती अनस सैय्यद संग शादी रचाई। दोनों की शादी 2020 में गुपचुप तरीके से हुई थी। बता दें कि अनस सैय्यद हीरे के व्यापारी हैं।

05 / 08
Share

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)

मोहिना कुमारी सिंह ने बिजनेसमैन और राजनेता सुयेश रावत संग शादी रचाई। शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह ने अपने करियर को पूरी तरह से बाय-बाय कह दिया। वह लाइमलाइट से भी दूर ही रहती हैं।

06 / 08
Share

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoriya)

सोनारिका भदौरिया का करियर 'देवों के देव: महादेव' के बाद कुछ खास नहीं चल पाया। उन्होंने बीते दिन बॉयफ्रेंड विकास पराशर को पति बनाया, जो कि रियलएस्टेट में बिजनेसमैन हैं।

07 / 08
Share

अदिति गुप्ता (Aditi Gupta)

अदिति गुप्ता ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा के साथ शादी की थी। हालांकि अपनी शादी के लिए अदिति गुप्ता जमकर ट्रोल हुई थीं। बता दें कि अदिति लगभग शोबिज से दूर हो चुकी हैं।

08 / 08
Share

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

दिव्या अग्रवाल आज बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी रचाएंगी। बता दें कि दिव्या का करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा है। हालांकि वह बिग बॉस ओटीटी की विजेता रह चुकी हैं।