फिल्मों में करियर का दिवाला होते ही उल्टे पैर लौटे ये टीवी स्टार्स, बॉलीवुड के चक्कर में छोटे पर्दे से भी धुला हाथ

TV Actors Career Flop in Bollywood: मनोरंजन जगत के ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड का बादशाह बनने के लिए टीवी की दुनिया को छोड़ दिया। हालांकि करियर वहां फ्लॉप होने के बाद नंगे पैर वापिस छोटे परदे पर लौटे। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर हिना खान तक जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।

बॉलीवुड का करियर का सत्यानाश होते ही टीवी पर वापिस लौटे ये स्टार्स
01 / 07

बॉलीवुड का करियर का सत्यानाश होते ही टीवी पर वापिस लौटे ये स्टार्स

TV Actors Career Flop in Bollywood: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड के लिए छोटे परदे को लात मार दी। फिर बॉलीवुड में करियर फ्लॉप होने के बाद यही एक्टर टीवी दुनिया रुख करने लगे। इस लिस्ट में कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है, जिन्हे बॉलीवुड में जाकर पछतावा हुआ। यहां पढ़े टाइम्स नाउ नवभारत की खास रिपोर्ट।

अंकिता लोखंडे Ankita lokhande
02 / 07

अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande)

इस लिस्ट में पहला नाम अंकिता लोखंडे का जिनका बॉलीवुड करियर डूब गया। मणिकर्णिका, बागी 3 जैसी अन्य फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस वापिस छोटे परदे पर लौट आईं।

हिना खान Hina Khan
03 / 07

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू चलाना चाहती थीं, हालांकि किसी ने उन्हे भाव नहीं दिया। बता दें इन दिनों एक्ट्रेस टीवी और बॉलीवुड को छोड़ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं।

प्राची देसाई Prachi Desai
04 / 07

प्राची देसाई (Prachi Desai)

प्राची देसाई ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'कसम से' से की थी। हालांकि टीवी छोड़ देने के बाद एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover
05 / 07

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

करण सिंह ग्रोवर टीवी दुनिया का एक चमकते सितारे थे। हालांकि सभी बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप होने के बाद करण टीवी का रुख कर सकते हैं। खबरें उड़ रही हैं कि वो जल्द ही कमबैक की तैयारी में हैं।

रॉनित रॉय Ronit Roy
06 / 07

रॉनित रॉय (Ronit Roy)

इस लिस्ट में रॉनित रॉय का नाम भी शामिल है। रॉनित रॉय गुमराह, शहजादा लाइगर और शमशेरा जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम कर चुके हैं। रॉनित अपने किरदार मिस्टर बजाज के लिए जाने जाते हैं।

आसिफ शेख Asif Sheikh
07 / 07

आसिफ शेख (Asif Sheikh)

एक्टर आसिफ शेख का भी बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उस दुनिया को छोड़ अब आसिफ टीवी स्क्रीनस पर राज कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में नजर आ रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited