Bigg Boss 18: कोमोलिका से भी ज्यादा खतरनाक निकलीं ये TV हसीनाएं, गेम में उतार फेंका मासूमियत का मुखौटा
Bigg Boss These Female Contestants Gets Tag Of Vamp In House: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें 'बिग बॉस 18' में वैंप का टैग मिला। उनकी गेम देख दर्शक भी हैरान रह गए। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर हिना खान तक शामिल हैं।

'बिग बॉस' के घर में वैंप बनीं ये टीवी हसीनाएं
Bigg Boss These Female Contestants Gets Tag Of Vamp In House: बिग बॉस की गेम अच्छे-अच्छों को बदल देती है। यहां लोग गेम जीतने के लिए दोस्त को भी दुश्मन बना देते हैं। वहीं आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो टीवी की दुनिया में तो बहुत मासूम लगती थीं। लेकिन 'बिग बॉस' के घर में उन्होंने शराफत का चोला उतारकर फेंक दिया था। यहां तक कि लोगों ने उन्हें वैंप का भी टैग दिया। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर ईशा सिंह तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-

टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता को बिग बॉस 16 में वैंप का खिताब मिला था। उन्होंने शो में रहते हुए पहले सुंबुल तौकीर खान का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ा। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, शालीन और टीना की नजदीकियां बढ़ने लगीं। हालांकि अंत तक वो भी अलग हो गए।

हिना खान (Hina Khan)
'बिग बॉस 11' में हिना खान भी एक वक्त पर लोगों को वैंप लगने लगी थीं। उन्होंने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की बॉडी शेमिंग की थी। साथ ही ढिनचैक पूजा के बालों का भी घरवालों के सामने मजाक बनाया था।

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
शिल्पा शिंदे ने भले ही बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीती, लेकिन उन्हें भी वैंप नाम का ठप्पा मिला था। दरअसल, शो में कई बार शिल्पा शिंदे को हिना खान की बुराई करते और उनका मजाक बनाते देखा गया। ये चीज दर्शकों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
प्रियंका चाहर चौधरी की गेम यूं तो दर्शकों को खूब पसंद आई थी। साथ ही वह 'बिग बॉस 16' में फिनाले तक भी गई थीं। लेकिन प्रियंका को शिव ठाकरे ने वैंप का टैग दिया था। बता दें कि शिव और प्रियंका की घर में कभी नहीं बनी।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे की सीधी-सादी बहू वाली छवि 'बिग बॉस 17' में आकर खत्म हो गई। उन्होंने गेम के चक्कर में मन्नारा चोपड़ा को काफी बुरा-भला कहा था। उनकी गेम ऐसी थी कि दर्शक भी उन्हें ना पसंद करने लगे थे।

ईशा मालवीय (Isha Malviya)
'बिग बॉस 17' में ईशा मालवीय को भी वैंप का खिताब मिल चुका है। ईशा मालवीय को कभी अभिषेक कुमार तो कभी समर्थ जुरेल के साथ देखा गया। वहीं गेम के चक्कर में उन्होंने भी मन्नारा चोपड़ा को न केवल बुरा-भला कहा, बल्कि उन्हें 'बार डांसर' भी कहा। ईशा का तरीका लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं था।

रश्मि देसाई (Rashami Desai)
'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई भी लोगों को वैंप लगने लगी थीं। सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जमकर लड़ाइयां हुई थीं। रश्मि ने ये तक कहा था कि अगर सिद्धार्थ आखिरी वक्त पर पानी भी मांगेंगे तो वह उन्हें पानी भी नहीं देंगी।

ईशा सिंह (Eisha Singh)
ईशा सिंह को बिग बॉस 18 में ज्यादातर एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा के साथ चुगली करते हुए ही देखा जाता है। ईशा सिंह की हरकतों को लेकर लोगों का भी कहना है कि आगे चलकर वो ऐसी कंटेस्टेंट बनेंगी, जिससे हर कोई नफरत करेगा। कुछ दर्शकों ने तो ईशा सिंह को वैंप का भी टैग दिया था।

Top 7 TV Gossips: धर्म की बेड़ियां तोड़ हिना ने रमजान में खेली होली, नील भट्ट के 'मेघा बरसेंगे' पर लगेगा ताला

Deb Mukherjee Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए देब मुखर्जी, अंतिम संस्कार में पहुंचे सलीम खान सहित ये बॉलीवुड स्टार्स

Times Group MD Vineet Jain's Holi Party 2025: विनीत जैन ने बॉलीवुड स्टार्स संग मनाई होली, राजकुमार राव-दिव्या दत्ता ने भी जमाया रंग

Holi 2025: त्योहार के जश्न में चूर हुए शिवांगी सहित ये TV सितारे, रंगों को त्याग नेहा कक्कड़ ने खेली फूलों से होली

मैक्सिकन 'भाभी' ने जमकर उड़ाया गुलाल, जोमैटो डिलीवरी बॉयज संग खेली होली, तस्वीरें हुईं वायरल!

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला; 5 घायल, मामला दर्ज

Gujarat Fire VIDEO: भरूच में 5 कबाड़ गोदाम जलकर हुए राख, काले धुएं का दिख रहा गुबार

UP: मुजफ्फरनगर में होली की खुशियां मातम में हुईं तब्दील, जिंदा जलकर दो की मौत; हादसे से फैली सनसनी

CCTV Footage: नशे में धुत पिकअप के ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई 3 मौत; चौथे का इलाज जारी

Apple CEO Tim Cook: टिम कुक ने 'हैप्पी होली' पोस्ट के साथ शेयर किया ऐसा फोटो, देखते ही हो गया वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited