Bigg Boss 18: कोमोलिका से भी ज्यादा खतरनाक निकलीं ये TV हसीनाएं, गेम में उतार फेंका मासूमियत का मुखौटा
Bigg Boss These Female Contestants Gets Tag Of Vamp In House: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें 'बिग बॉस 18' में वैंप का टैग मिला। उनकी गेम देख दर्शक भी हैरान रह गए। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर हिना खान तक शामिल हैं।
'बिग बॉस' के घर में वैंप बनीं ये टीवी हसीनाएं
Bigg Boss These Female Contestants Gets Tag Of Vamp In House: बिग बॉस की गेम अच्छे-अच्छों को बदल देती है। यहां लोग गेम जीतने के लिए दोस्त को भी दुश्मन बना देते हैं। वहीं आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो टीवी की दुनिया में तो बहुत मासूम लगती थीं। लेकिन 'बिग बॉस' के घर में उन्होंने शराफत का चोला उतारकर फेंक दिया था। यहां तक कि लोगों ने उन्हें वैंप का भी टैग दिया। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर ईशा सिंह तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता को बिग बॉस 16 में वैंप का खिताब मिला था। उन्होंने शो में रहते हुए पहले सुंबुल तौकीर खान का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ा। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, शालीन और टीना की नजदीकियां बढ़ने लगीं। हालांकि अंत तक वो भी अलग हो गए।
हिना खान (Hina Khan)
'बिग बॉस 11' में हिना खान भी एक वक्त पर लोगों को वैंप लगने लगी थीं। उन्होंने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की बॉडी शेमिंग की थी। साथ ही ढिनचैक पूजा के बालों का भी घरवालों के सामने मजाक बनाया था।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
शिल्पा शिंदे ने भले ही बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीती, लेकिन उन्हें भी वैंप नाम का ठप्पा मिला था। दरअसल, शो में कई बार शिल्पा शिंदे को हिना खान की बुराई करते और उनका मजाक बनाते देखा गया। ये चीज दर्शकों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।
प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
प्रियंका चाहर चौधरी की गेम यूं तो दर्शकों को खूब पसंद आई थी। साथ ही वह 'बिग बॉस 16' में फिनाले तक भी गई थीं। लेकिन प्रियंका को शिव ठाकरे ने वैंप का टैग दिया था। बता दें कि शिव और प्रियंका की घर में कभी नहीं बनी।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे की सीधी-सादी बहू वाली छवि 'बिग बॉस 17' में आकर खत्म हो गई। उन्होंने गेम के चक्कर में मन्नारा चोपड़ा को काफी बुरा-भला कहा था। उनकी गेम ऐसी थी कि दर्शक भी उन्हें ना पसंद करने लगे थे।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
'बिग बॉस 17' में ईशा मालवीय को भी वैंप का खिताब मिल चुका है। ईशा मालवीय को कभी अभिषेक कुमार तो कभी समर्थ जुरेल के साथ देखा गया। वहीं गेम के चक्कर में उन्होंने भी मन्नारा चोपड़ा को न केवल बुरा-भला कहा, बल्कि उन्हें 'बार डांसर' भी कहा। ईशा का तरीका लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं था।
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई भी लोगों को वैंप लगने लगी थीं। सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जमकर लड़ाइयां हुई थीं। रश्मि ने ये तक कहा था कि अगर सिद्धार्थ आखिरी वक्त पर पानी भी मांगेंगे तो वह उन्हें पानी भी नहीं देंगी।
ईशा सिंह (Eisha Singh)
ईशा सिंह को बिग बॉस 18 में ज्यादातर एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा के साथ चुगली करते हुए ही देखा जाता है। ईशा सिंह की हरकतों को लेकर लोगों का भी कहना है कि आगे चलकर वो ऐसी कंटेस्टेंट बनेंगी, जिससे हर कोई नफरत करेगा। कुछ दर्शकों ने तो ईशा सिंह को वैंप का भी टैग दिया था।
जरूरी काम पर जाते समय इन चीजों का दिखना माना जाता है अशुभ, तुरंत रोक देना चाहिए काम
भारत के किस कॉलेज से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
IQ Test: आंखों की स्पीड बताएगी ये पहेली, 5 सेकंड में 64 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे 'महान'
किडनी के पक्के दोस्त हैं ये 4 फूड्स, गुर्दे की बीमारियों को करते हैं जड़ से खत्म
EYE TEST: कोई विजुअल जीनियस ही ढूंढ पाएगा तीन अंतर, आप दो ही खोजकर दिखा दीजिए
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
Thane: तालाब में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 2 का शव बरामद; तीसरे की तलाश जारी
'Singham Again' Box office collection: 21वें दिन अजय देवगन की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 300 करोड़ी बनने का टूटा सपना
भुवनेश्वर में रफ्तार का कहर, ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने की फुट ओवरब्रिज की मांग
CNG Prices: मुंबई में महंगी हुई CNG, जानें कितने बढ़े दाम, यहां चेक करें मौजूदा कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited