राहें अलग होने के बावजूद एक्स के लिए धड़कता है इन TV हसीनाओं का दिल, दिन-रात जपती हैं अधूरे प्यार का नाम
TV Actresses Had Soft Corner For Their Ex Partner: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने पार्टनर से राहें भले ही जुदा कर ली हैं। लेकिन उनके मन में आज भी कहीं न कहीं कसक बाकी रह गई है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर ईशा मालवीय तक का नाम शामिल है।
एक्स के लिए आज भी धड़कता है इन हसीनाओं का दिल
TV Actresses Had Soft Corner For Their Ex Partner: कहते हैं प्यार को भुलाना बहुत मुश्किल होता है। भले ही राहें अलग हो गई हों और उस रिश्ते में उतार-चढ़ाव आया हो, लेकिन इसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हमारी टीवी की हसीनाओं के साथ भी हुआ, जो चाहकर भी एक्स पार्टनर को भुला नहीं पाईं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर ईशा मालवीय तक का नाम शामिल है। इनकी राहें भले ही पार्टनर से अलग हो गई हैं, लेकिन ये चाहकर भी उसे भुला नहीं पा रहीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप को सालों बीत गए हैं। यहां तक कि सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में भी नहीं हैं। लेकिन अंकिता लोखंडे उन्हें याद किये बगैर नहीं पाती हैं।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के ब्रेकअप को भी काफी वक्त गुजर चुका है। लेकिन समर्थ जुरेल ने बताया कि ईशा के मन में अभिषेक कुमार के लिए आज भी सॉफ्ट कॉर्नर है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत और रितेश ने दुनिया को अपनी शादी दिखाई थी। दोनों कुछ वक्त बाद अलग भी हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से राखी सावंत और रितेश सिंह साथ आ गए हैं।
चारू असोपा (Charu Asopa)
चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक को भी काफी समय हो चुका है। लेकिन आज भी दोनों अपनी बेटी के जरिए जुड़े हुए हैं। यहां तक कि चारू और राजीव को कई बार साथ भी देखा जाता है।
रूपल त्यागी (Roopal Tyagi)
रूपल त्यागी ने एक वक्त पर अंकित गेरा को डेट किया था। हालांकि अंकित गेरा ने रूपल त्यागी को धोखा दिया था। लेकिन इसके बाद भी रूपल अपने एक्स को भूल नहीं पाई थीं। बिग बॉस में भी रूपल को अंकित को याद करते देखा गया था।
आशा नेगी (Asha Negi)
आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी एक वक्त पर टीवी के सबसे चहीते कपल कहे जाते थे। दोनों के ब्रेकअप ने फैंस को हिलाकर रख दिया था। हालांकि आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी में अभी भी दोस्ती बरकरार है।
रिद्धी डोगरा (Riddhi Dogra)
रिद्धी डोगरा और राकेश बापट को अलग हुए काफी वक्त गुजर गया है। लेकिन रिद्धी एक दोस्त की तरह राकेश का अभी भी साथ देती हैं। दोनों के बीच दोस्ती की लाइन बरकरार है।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने एक वक्त पर एक-दूजे को डेट किया था। दोनों का ब्रेकअप हुए वक्त बीत गया है। लेकिन दोनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है। पारस कलनावत भी कहीं न कहीं उर्फी को हमेशा याद करते हैं।
ये टीवी सितारे भी नहीं भूल पाए अपनी दिलरुबा
टीवी एक्ट्रेसेस के साथ-साथ कुछ स्टार्स भी ऐसे हैं जो अपनी दिलरुबा को भूल नहीं पाए हैं। इस लिस्ट में अभिषेक कुमार, ऋत्विक धनजानी, मुनव्वर फारूकी, वरुण सूद जैसे स्टार्स शामिल हैं।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited