अपनी हरकतों के कारण शो से धक्के मारकर निकाले जा चुके हैं ये 7 सितारे, मेकर्स ने पल में निकाली थी हेकड़ी
Ankita Lokhande To These Stars Thrown Out From Show: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें उनकी हरकतों के कारण शो से धक्के मारकर निकाला जा चुका है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर पारस कलनावत तक का नाम शामिल है।

अपने ही शोज से धक्के मारकर निकाले गए ये सितारे
Ankita Lokhande To These Stars Thrown Out From Show: टीवी स्टार्स ने चलते-फिरते हिट शो को लात मारी है, ये तो हर किसी ने सुना है। लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें शो से उनकी हरकतों के कारण धक्के मारकर निकाला जा चुका है। उनकी लापरवाही और अकड़ ने मेकर्स के नाक में दम कर दिया था, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर करण पटेल तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)
करण सिंह को उनके अकड़ू रवैये और लापरवाही के कारण 'कुबूल है' से निकाल दिया गया था। उनकी जगह राकेश बापट ने ली थी।

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
पारस कलनावत ने 'अनुपमा' में समर का किरदार अदा किया था। लेकिन उन्होंने मेकर्स संग बातचीत किये बिना ही 'झलक दिखला जा 10' साइन कर लिया था। जिसके बाद उन्हें रातों-रात शो से निकाल दिया गया।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' में तो बखूबी काम किया। लेकिन 'कॉमेडी सर्कस' में उनका रवैया खराब हो गया। वह सेट पर लेट आती थीं, जिसके बाद रिहर्सल का वक्त नहीं बचता था और उनकी परफॉर्मेंस खराब हो रही थी। ऐसे में उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया गया।

करण पटेल (Karan Patel)
करण पटेल के गर्म मिजाज से हर कोई वाकिफ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कस्तुरी' के सेट पर उनकी और शुभांगी अत्रे की लड़ाई हो गई थी। इसके बाद उन्हें शो से हटा दिया गया था।

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)
सोनारिका भदौरिया फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगी थीं। उनका व्यवहार 'देवों के देव: महादेव' के सेट पर बाकी टीम को परेशान करने लगा था। ऐसे में सोनारिका को पूजा बोस से रिप्लेस कर दिया गया।

ऋषभ सिन्हा (Rishabh Sinha)
ऋषभ सिन्हा ने 'कुबूल है' में आयान की भूमिका अदा की थी। शो में उनका किरदार खूब पसंद किया गया था। लेकिन सेट पर उनके गलत व्यवहार के कारण उन्हें विक्रांत मैसी से रिप्लेस कर दिया गया।

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry)
जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शोषण का आरोप लगाया था। इस चक्कर में उन्हें शो से भी हाथ धोना पड़ा।

शनि ग्रह का बढ़ा कद, जुपिटर छूटा काफी पीछे; मिल गए और 128 नए चंद्रमा

विराट ने बताया कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दुनिया की इकलौती ऐसी नदी जिसका पानी रहता है गर्म, जानें कहां बहती है ये

Santa Banta Jokes: संता ने जब एक लड़की से चाय के लिए पूछा... जवाब सुन पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप, यहां पढ़ें संता-बंता के मजेदार चुटकुले

बचपन में ऋतिक रोशन का जुड़वा भाई लगता था ये सुपरस्टार, अब फिल्मी दुनिया को अलविदा बोल विदेश में गुजार रहा समय

Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'

WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब

जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत

इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव

Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited