Abhishek Kumar की सफलता से जल भुन चूकें हैं ये Bigg Boss 17 स्टार्स, पार्टी में नहीं दिखाया मुंह

बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार ने बीती रात अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। इस सक्सेस पार्टी में बिग बॉस सदस्यों का मेला लगा। अभिषेक के जिगरी दोस्त मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा ने महफ़िल सजाई । लेकिन अभिषेक की पार्टी में बिग बॉस 17 के ये स्टार्स नहीं आए , इन्हें अभिषेक का न्योता नहीं मिला।

akkfj s 15
01 / 09

akkfj s (15)

खानजादी  Firoza Khan
02 / 09

खानजादी ( Firoza Khan)

बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार और खानजादी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने थे। लेकिन घर के बाहर आकर दोनों एक बार भी नहीं मिले। वहीं अभिषेक की पार्टी में भी खानजादी नजर नहीं आई।

अनुराग डोभाल Anurag Dobhal
03 / 09

अनुराग डोभाल( Anurag Dobhal)

अनुराग डोभाल और अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के घर में एक-दूसरे से नफरत करते थे, यही कारण है कि अनुराग अभिषेक की पार्टी में नहीं आए।

अरुण माहशेट्टी Arun Mashetty
04 / 09

अरुण माहशेट्टी( Arun Mashetty)

अरुण माशेट्टी अभिषेक कुमार की पार्टी में नजर नहीं आए। हालांकि घर में अरुण और अभिषेक के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे।

सनी आर्या Sunny Arya
05 / 09

सनी आर्या( Sunny Arya)

सनी आर्या और अभिषेक कुमार के बीच बिग बॉस 17 के घर में भयंकर लड़ाई हुई थी। सनी आर्या भी अभिषेक की पार्टी में नजर नहीं आए।

समर्थ जूरेल  Smarth Jurel
06 / 09

समर्थ जूरेल ( Smarth Jurel)

बिग बॉस 17 के घर में समर्थ और अभिषेक ने साथ में दोस्ती निभाने की बहुत कोशिश की लेकिन घर से आने बाद दोनों एक-दूसरे से दूर दिखाई दिए। समर्थ भी अभिषेक की पार्टी में नजर नहीं आए।

ईशा मालवीय  Isha Malviya
07 / 09

ईशा मालवीय ( Isha Malviya)

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के रिश्ते ठीक नहीं है। दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते। ईशा भी अभिषेक की पार्टी से गायब दिखाई दी।

विक्की जैन
08 / 09

विक्की जैन

विक्की जैन और अभिषेक कुमार एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी अभिषेक ने विक्की को अपनी पार्टी में नहीं बुलाया।

अंकिता लोखण्डे
09 / 09

अंकिता लोखण्डे

अंकिता लोखण्डे ने अभिषेक कुमार को घर में सपोर्ट किया था। दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं लेकिन न तो विक्की न खुद अंकिता किसी को पार्टी का न्योता नहीं मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited