Abhishek Kumar की सफलता से जल भुन चूकें हैं ये Bigg Boss 17 स्टार्स, पार्टी में नहीं दिखाया मुंह

बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार ने बीती रात अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। इस सक्सेस पार्टी में बिग बॉस सदस्यों का मेला लगा। अभिषेक के जिगरी दोस्त मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा ने महफ़िल सजाई । लेकिन अभिषेक की पार्टी में बिग बॉस 17 के ये स्टार्स नहीं आए , इन्हें अभिषेक का न्योता नहीं मिला।

01 / 09
Share

akkfj s (15)

02 / 09
Share

खानजादी ( Firoza Khan)

बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार और खानजादी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने थे। लेकिन घर के बाहर आकर दोनों एक बार भी नहीं मिले। वहीं अभिषेक की पार्टी में भी खानजादी नजर नहीं आई।

03 / 09
Share

अनुराग डोभाल( Anurag Dobhal)

अनुराग डोभाल और अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के घर में एक-दूसरे से नफरत करते थे, यही कारण है कि अनुराग अभिषेक की पार्टी में नहीं आए।

04 / 09
Share

अरुण माहशेट्टी( Arun Mashetty)

अरुण माशेट्टी अभिषेक कुमार की पार्टी में नजर नहीं आए। हालांकि घर में अरुण और अभिषेक के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे।

05 / 09
Share

सनी आर्या( Sunny Arya)

सनी आर्या और अभिषेक कुमार के बीच बिग बॉस 17 के घर में भयंकर लड़ाई हुई थी। सनी आर्या भी अभिषेक की पार्टी में नजर नहीं आए।

06 / 09
Share

समर्थ जूरेल ( Smarth Jurel)

बिग बॉस 17 के घर में समर्थ और अभिषेक ने साथ में दोस्ती निभाने की बहुत कोशिश की लेकिन घर से आने बाद दोनों एक-दूसरे से दूर दिखाई दिए। समर्थ भी अभिषेक की पार्टी में नजर नहीं आए।

07 / 09
Share

ईशा मालवीय ( Isha Malviya)

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के रिश्ते ठीक नहीं है। दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते। ईशा भी अभिषेक की पार्टी से गायब दिखाई दी।

08 / 09
Share

विक्की जैन

विक्की जैन और अभिषेक कुमार एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी अभिषेक ने विक्की को अपनी पार्टी में नहीं बुलाया।

09 / 09
Share

अंकिता लोखण्डे

अंकिता लोखण्डे ने अभिषेक कुमार को घर में सपोर्ट किया था। दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं लेकिन न तो विक्की न खुद अंकिता किसी को पार्टी का न्योता नहीं मिला।