TV के इन 9 सितारों ने नाम बदलकर इंडस्ट्री में जमाई धाक, फैंस को भी नहीं पता चल पाई असली पहचान

बॉलीवुड में तो कई सितारों ने नाम बदलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन बता दें कि टीवी के भी कई सितारे ऐसे हैं जो बॉलीवुड के नक्शे कदम पर चले। उन्होंने भी नाम बदलकर इंडस्ट्री में रखा और उनके असली नाम के बारे में शायद ही किसी को पता है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक शामिल हैं। बताया जाता है कि ऐसा उन्होंने अपने करियर में शोहरत पाने के लिए किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

01 / 10
Share

TV के इन 9 सितारों ने नाम बदलकर इंडस्ट्री में जमाई धाक, फैंस को भी नहीं पता चल पाई असली पहचान

TV Stars Changed Their Name: बॉलीवुड में तो कई सितारों ने नाम बदलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन बता दें कि टीवी के भी कई सितारे ऐसे हैं जो बॉलीवुड के नक्शे कदम पर चले। उन्होंने भी नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा और उनके असली नाम के बारे में शायद ही किसी को पता है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक शामिल हैं। बताया जाता है कि ऐसा उन्होंने अपने करियर में शोहरत पाने के लिए किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

02 / 10
Share

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज बोहरा है। लेकिन 'कसौटी जिंदगी की' में कदम रखने के दौरान उन्होंने अपना नाम बदल दिया था।

03 / 10
Share

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने भी नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा है। उनका असली नाम दिव्या देसाई है, जिसके बारे में हर किसी को नहीं मालूम।

04 / 10
Share

निया शर्मा

निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है। लेकिन एक्ट्रेस को अपना नाम बहुत कॉमन लगा था, इसलिए उन्होंने नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा।

05 / 10
Share

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी का असली नाम परी चौधरी है। हालांकि फैंस उन्हें प्यार से परी ही बुलाते हैं। बता दें कि उन्होंने 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' से खूब दिल जीता।

06 / 10
Share

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने भी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदला था। उनका असली नाम तनुजा लोखंडे है। बता दें कि वह जल्द ही 'बिग बॉस 17' में नजर आएंगी।

07 / 10
Share

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीता है। एक्ट्रेस का असली नाम नताशा हसनंदानी है, लेकिन डेब्यू के वक्त उन्होंने नाम बदल लिया था।

08 / 10
Share

दलजीत कौर

दलजीत कौर का असली नाम भी शायद ही किसी को मालूम है। एक्ट्रेस का असली नाम दीपा कौर है।

09 / 10
Share

सलमान खान

सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने सलमान के नाम से धाक जमाई हुई है।

10 / 10
Share

राकेश बापट

राकेश बापट का असली नाम राकेश वशिष्ट है। लेकिन एक्टर ने अपना सरनेम बदल लिया था। इसके साथ ही उन्होंने स्पेलिंग में भी बदलाव किया था।