TV के इन 9 सितारों ने नाम बदलकर इंडस्ट्री में जमाई धाक, फैंस को भी नहीं पता चल पाई असली पहचान
बॉलीवुड में तो कई सितारों ने नाम बदलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन बता दें कि टीवी के भी कई सितारे ऐसे हैं जो बॉलीवुड के नक्शे कदम पर चले। उन्होंने भी नाम बदलकर इंडस्ट्री में रखा और उनके असली नाम के बारे में शायद ही किसी को पता है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक शामिल हैं। बताया जाता है कि ऐसा उन्होंने अपने करियर में शोहरत पाने के लिए किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
TV के इन 9 सितारों ने नाम बदलकर इंडस्ट्री में जमाई धाक, फैंस को भी नहीं पता चल पाई असली पहचान
TV Stars Changed Their Name: बॉलीवुड में तो कई सितारों ने नाम बदलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन बता दें कि टीवी के भी कई सितारे ऐसे हैं जो बॉलीवुड के नक्शे कदम पर चले। उन्होंने भी नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा और उनके असली नाम के बारे में शायद ही किसी को पता है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक शामिल हैं। बताया जाता है कि ऐसा उन्होंने अपने करियर में शोहरत पाने के लिए किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज बोहरा है। लेकिन 'कसौटी जिंदगी की' में कदम रखने के दौरान उन्होंने अपना नाम बदल दिया था।
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने भी नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा है। उनका असली नाम दिव्या देसाई है, जिसके बारे में हर किसी को नहीं मालूम।
निया शर्मा
निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है। लेकिन एक्ट्रेस को अपना नाम बहुत कॉमन लगा था, इसलिए उन्होंने नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा।
प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका चाहर चौधरी का असली नाम परी चौधरी है। हालांकि फैंस उन्हें प्यार से परी ही बुलाते हैं। बता दें कि उन्होंने 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' से खूब दिल जीता।
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने भी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदला था। उनका असली नाम तनुजा लोखंडे है। बता दें कि वह जल्द ही 'बिग बॉस 17' में नजर आएंगी।
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीता है। एक्ट्रेस का असली नाम नताशा हसनंदानी है, लेकिन डेब्यू के वक्त उन्होंने नाम बदल लिया था।
दलजीत कौर
दलजीत कौर का असली नाम भी शायद ही किसी को मालूम है। एक्ट्रेस का असली नाम दीपा कौर है।
सलमान खान
सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने सलमान के नाम से धाक जमाई हुई है।
राकेश बापट
राकेश बापट का असली नाम राकेश वशिष्ट है। लेकिन एक्टर ने अपना सरनेम बदल लिया था। इसके साथ ही उन्होंने स्पेलिंग में भी बदलाव किया था।
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited