काम के चक्कर में इज्जत गंवा बैठतीं ये 7 TV हसीनाएं, पड़ गई थी मेकर्स की गंदी नजर
TV Actresses Faces Casting Couch In Career: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें करियर के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर उर्फी जावेद तक का नाम शामिल है।
काम के चक्कर में खतरे में पड़ गई थी इन हसीनाओं की इज्जत
TV Actresses Faces Casting Couch In Career: बॉलीवुड में कई हसीनाओं ने ये खुलासा किया है कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। काम के चक्कर में मेकर्स ने उनसे घटिया मांग की थी। लेकिन ये मामला केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है। दरअसल, टीवी की भी कई हसीनाएं ऐसी हैं जो करियर के दौरान कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं। इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर उर्फी जावेद तक का नाम शामिल है। वहीं अब अंकिता लोखंडे ने भी बताया है कि 19 साल की उम्र में उनके साथ भी कास्टिंग काउच जैसा वाक्या हुआ था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया था कि एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा था जब उनके पास कोई काम नहीं था। ऐसे में उनसे कहा गया कि अगर वह डायरेक्टर संग रहने का फैसला करेंगी तो ही उन्हें काम मिलेगा।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
मदालसा शर्मा ने बताया था कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार कर चुकी हैं। वह काम के चक्कर में एक शख्स से मिलने गईं। लेकिन उसकी मौजूदगी में असहज महसूस होते ही वह वहां से निकल गई थीं।
कीश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)
कीश्वर मर्चेंट को भी कास्टिंग काउच जैसी घटिया चीज का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने बताया था कि उन्हें हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था।
शमा सिकंदर (Shama Shikander)
शमा सिकंदर ने बताया था कि प्रोड्युसर ने काम के बदले उनसे 'दोस्त' बनने के लिए कहा था। शमा ने बताया था कि इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
स्नेहा जैन (Sneha Jain)
स्नेहा जैन ने बताया था कि वह साउथ की फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती थीं। ऐसे में वह हैदराबाद भी गईं। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद उनसे कहा गया कि उन्हें डायरेक्टर संग समझौता करना होगा।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने बताया कि 19 साल की उम्र में ही वह मेकर की गंदी नीयत का शिकार हुई थीं। यहां तक कि उन्हें प्रोड्यूसर संग सोने के लिए भी कहा गया था।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद ने बताया था कि बाकियों की तरह उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें कास्टिंग काउच की ओर धकेला गया था।
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited