जमाने के सामने बना इन TV स्टार्स की शादी का तमाशा, रोज-रोज के क्लेश देख लोगों ने भी पकड़ा माथा
TV Stars Marriage Become Joke Before People: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी शादी लोगों के सामने मजाक बनकर रह गई। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से लेकर दलजीत कौर और निखिल पटेल तक शामिल हैं।
जमाने के सामने बना इन टीवी सितारों की शादी का तमाशा
TV Stars Marriage Become Joke Before People: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी शादी में हुई क्लेश से पूरी दुनिया वाकिफ है। जहां कुछ की शादी का तमाशा मीडिया के सामने बना तो वहीं कुछ ने खुद ही छोटे पर्दे पर अपनी शादी का मजाक बनवाकर रख दिया। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से लेकर राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी तक शामिल हैं। इन टीवी सितारों की शादी में मचे क्लेश से लोग भी परेशान हो गए थे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-और पढ़ें
श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली (Shweta Tiwari-Abhinav Kohli)
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी का भी लोगों के सामने बहुत मजाक बना था। अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी में बेटे को लेकर जंग छिड़ गई थी और दोनों ने सरेआम एक-दूजे पर आरोप लगाए।
चारू असोपा-राजीव सेन (Charu Asopa-Rajeev Sen)
टीवी स्टार चारू असोपा और राजीव सेन ने सरेआम अपनी शादी का खूब तमाशा बनाया था। दोनों ने एक-दूजे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। दोनों कभी साथ आते तो कभी फिर दूर हो जाते। आखिर में दोनों ने तलाक जरूर ले लिया, लेकिन अभी भी कई बार दोनों को साथ देखा जाता है।
दलजीत कौर-निखिल पटेल (Dalljiet Kaur-Nikhil Patel)
एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी बीते साल ही हुई थी। लेकिन अब वह टूटने की कगार पर है। दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं। साथ ही एक्ट्रेस का कहना है कि निखिल इस शादी को नहीं मानते।
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain)
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 'बिग बॉस 17' में साथ दिखे थे। दोनों को बिग बॉस में खूब झगड़ते हुए देखा जाता था। कई बार वे एक-दूजे के लिए बुरा-भला भी कहते थे। यहां तक कि उनके तलाक की अटकलें लगनी भी शुरू हो गई थीं।
दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर (Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar)
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दीं। जिसके बाद अटकलें लगने लगीं कि वह और अपूर्व तलाक ले रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।
राखी सावंत-आदिल खान दुर्रानी (Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani)
राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने पहले तो चोरी-छुपे निकाह किया। दोनों मीडिया के सामने एक-दूजे पर प्यार भी लुटाते थे। लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों की शादी में क्लेश शुरू हो गया। राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी को जेल भेजा। वहीं आदिल ने भी आते ही राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
नताशा स्टानकोविक-हार्दिक पंड्या (Natasa Stankovic-Hardik Pandya)
'नचलबलिए' का हिस्सा रह चुकीं नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी भी लोगों की नजर में तमाशा बन गई है। दरअसल, दोनों को लेकर खबर है कि वे तलाक ले रहे हैं और हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी नताशा के नाम होगी। नताशा से इस बारे में सवाल भी किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
निशा रावल-करण मेहरा (Nisha Rawal-Karan Mehra)
निशा रावल और करण मेहरा की शादी भी 2021 में खूब चर्चा में रही थी। निशा ने मीडिया के सामने अपनी चोट दिखाकर करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। वहीं बाद में करण ने भी निशा रावल के खिलाफ चिट्ठे खोले।
राखी सावंत-रितेश सिंह (Rakhi Sawant-Ritesh Singh)
राखी सावंत और रितेश सिंह ने 'बिग बॉस 15' में एक-दूजे को पति-पत्नी कहा था। शो के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया था। लेकिन अचानक ही उनके बीच क्लेश शुरू हो गया। रितेश और राखी ने एक-दूजे पर आरोप लगाए। वहीं अब रितेश फिर से राखी के साथ आ गए हैं और राखी सावंत को 'बेटी जैसा' कहा है।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited