जमाने के सामने बना इन TV स्टार्स की शादी का तमाशा, रोज-रोज के क्लेश देख लोगों ने भी पकड़ा माथा

TV Stars Marriage Become Joke Before People: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी शादी लोगों के सामने मजाक बनकर रह गई। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से लेकर दलजीत कौर और निखिल पटेल तक शामिल हैं।

जमाने के सामने बना इन टीवी सितारों की शादी का तमाशा
01 / 10

जमाने के सामने बना इन टीवी सितारों की शादी का तमाशा

TV Stars Marriage Become Joke Before People: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी शादी में हुई क्लेश से पूरी दुनिया वाकिफ है। जहां कुछ की शादी का तमाशा मीडिया के सामने बना तो वहीं कुछ ने खुद ही छोटे पर्दे पर अपनी शादी का मजाक बनवाकर रख दिया। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से लेकर राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी तक शामिल हैं। इन टीवी सितारों की शादी में मचे क्लेश से लोग भी परेशान हो गए थे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-और पढ़ें

श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Shweta Tiwari-Abhinav Kohli
02 / 10

श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली (Shweta Tiwari-Abhinav Kohli)

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी का भी लोगों के सामने बहुत मजाक बना था। अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी में बेटे को लेकर जंग छिड़ गई थी और दोनों ने सरेआम एक-दूजे पर आरोप लगाए।

चारू असोपा-राजीव सेन Charu Asopa-Rajeev Sen
03 / 10

चारू असोपा-राजीव सेन (Charu Asopa-Rajeev Sen)

टीवी स्टार चारू असोपा और राजीव सेन ने सरेआम अपनी शादी का खूब तमाशा बनाया था। दोनों ने एक-दूजे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। दोनों कभी साथ आते तो कभी फिर दूर हो जाते। आखिर में दोनों ने तलाक जरूर ले लिया, लेकिन अभी भी कई बार दोनों को साथ देखा जाता है।

दलजीत कौर-निखिल पटेल Dalljiet Kaur-Nikhil Patel
04 / 10

दलजीत कौर-निखिल पटेल (Dalljiet Kaur-Nikhil Patel)

एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी बीते साल ही हुई थी। लेकिन अब वह टूटने की कगार पर है। दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं। साथ ही एक्ट्रेस का कहना है कि निखिल इस शादी को नहीं मानते।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन Ankita Lokhande-Vicky Jain
05 / 10

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain)

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 'बिग बॉस 17' में साथ दिखे थे। दोनों को बिग बॉस में खूब झगड़ते हुए देखा जाता था। कई बार वे एक-दूजे के लिए बुरा-भला भी कहते थे। यहां तक कि उनके तलाक की अटकलें लगनी भी शुरू हो गई थीं।

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar
06 / 10

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर (Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar)

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दीं। जिसके बाद अटकलें लगने लगीं कि वह और अपूर्व तलाक ले रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

राखी सावंत-आदिल खान दुर्रानी Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani
07 / 10

राखी सावंत-आदिल खान दुर्रानी (Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani)

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने पहले तो चोरी-छुपे निकाह किया। दोनों मीडिया के सामने एक-दूजे पर प्यार भी लुटाते थे। लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों की शादी में क्लेश शुरू हो गया। राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी को जेल भेजा। वहीं आदिल ने भी आते ही राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

नताशा स्टानकोविक-हार्दिक पंड्या Natasa Stankovic-Hardik Pandya
08 / 10

नताशा स्टानकोविक-हार्दिक पंड्या (Natasa Stankovic-Hardik Pandya)

'नचलबलिए' का हिस्सा रह चुकीं नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी भी लोगों की नजर में तमाशा बन गई है। दरअसल, दोनों को लेकर खबर है कि वे तलाक ले रहे हैं और हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी नताशा के नाम होगी। नताशा से इस बारे में सवाल भी किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

निशा रावल-करण मेहरा Nisha Rawal-Karan Mehra
09 / 10

निशा रावल-करण मेहरा (Nisha Rawal-Karan Mehra)

निशा रावल और करण मेहरा की शादी भी 2021 में खूब चर्चा में रही थी। निशा ने मीडिया के सामने अपनी चोट दिखाकर करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। वहीं बाद में करण ने भी निशा रावल के खिलाफ चिट्ठे खोले।

राखी सावंत-रितेश सिंह Rakhi Sawant-Ritesh Singh
10 / 10

राखी सावंत-रितेश सिंह (Rakhi Sawant-Ritesh Singh)

राखी सावंत और रितेश सिंह ने 'बिग बॉस 15' में एक-दूजे को पति-पत्नी कहा था। शो के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया था। लेकिन अचानक ही उनके बीच क्लेश शुरू हो गया। रितेश और राखी ने एक-दूजे पर आरोप लगाए। वहीं अब रितेश फिर से राखी के साथ आ गए हैं और राखी सावंत को 'बेटी जैसा' कहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited