Ankita Lokhande-Vicky Jain समेत इन TV कपल्स ने की मां-बाप से बगावत, शादी कर दिया गहरा सदमा
TV Couples married Against Family: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने मां-बाप की मंजूरी के बगैर सात फेरे लिए थे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कपल्स के नाम।
TV के इन कपल्स की लव स्टोरी में अड़चन बना परिवार
टीवी इंडस्ट्री के कपल्स अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बिग बॉस 17 में नजर आ रहे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। विक्की की मां ने दावा किया वो इस शादी के सपोर्ट में बिलकुल नहीं थे। ऐसे में टीवी के कई कपल्स हैं जिन्होंने मां बाप से बगावत कर सात फेरे लिए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन सभी सेलेब्स के नाम।
कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक (Kashmera shah-Krushna Abhishek)
कृष्णा अभिषेक से कश्मीरा शाह उम्र में काफी बड़ी हैं जिसके चलते एक्टर का पूरा परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन अमेरिका के लॉस एंजेलेस में कपल ने गुपचुप शादी रचाई।
अर्चना पूरन सिंह-परमीत सेठी (Archana Puran Singh-Parmeet)
अर्चना पूरन सिंह के तलाक होने की वजह से परमीत सेठी का परिवार शादी के खिलाफ था, लेकिन तब भी दोनों ने सात फेरे लिए।
मंदिरा बेदी-राज कुशाल (Mandira Bedi-Raj Kaushal)
टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी में परिवार अड़चन बना था। लेकिन सच्चे प्यार की जीत होते हुए दोनों की शादी हुई।
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu-Karan Singh Grover)
करण सिंह ग्रोवर की दो बार शादी टूटने की वजह से बिपाशा के परिवार शादी के सख्त खिलाफ थे।
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary)
अलग कास्ट होने की वजह से गुरमीत चौधरी ने देबिना से भागकर शादी की थी। लेकिन बाद में मां-बाप की मर्जी के साथ रीती रिवाजों से शादी की।
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita lokhande-Vicky Jain)
हाल ही में विक्की जैन की मां रंजना ने ये खुलासा किया की परिवार अंकिता से शादी के लिए तैयार नहीं था।
स्मृति ईरान-जुबिन ईरानी (Smriti Irani-Zubin Irani)
स्मृति ईरान तो अपनी सहेली के पति जुबिन ईरानी को अपना दिल दे बैठी थीं। जिसके कारण परिवार वालों ने ना कर दी।
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited