International Kissing Day: खुल्लम-खुल्ला लिपलॉक कर चुके हैं ये TV कपल्स, शर्म-हया भूल लड़ाते हैं इश्क

TV Couples Lip Locked Openly: टीवी ेक कई कपल्स ऐसे हैं जो खुल्लम-खुल्ला एक-दूजे पर प्यार लुटाने से जरा भी नहीं कतराते। िस लिस्ट में विक्की जैन-अंकिता लोखंडे से लेकर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा तक शामिल हैं।

खुल्लम-खुल्ला एक-दूजे पर प्यार लुटाते हैं ये टीवी सितारे
01 / 10

खुल्लम-खुल्ला एक-दूजे पर प्यार लुटाते हैं ये टीवी सितारे

TV Couples Lip Locked Openly: साल की 6 जुलाई को इंटरनेशन किसिंग डे के रूप में जाना जाता है। ऐसे में आज हम आप को उन टीवी कपल्स से रूबरू कराएंगे जो एक-दूजे पर खुल्लम-खुल्ला प्यार लुटाने से जरा भी नहीं कतराते हैं। यहां तक कि उन्हें समाज की बातों की भी परवाह नहीं होती। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से लेकर करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश तक का नाम शामिल है। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो चुकी हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट Aishwarya Sharma-Neil Bhatt
02 / 10

ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट (Aishwarya Sharma-Neil Bhatt)

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट कई बार अपनी लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं। बता दें कि दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह Neha Kakkar-Rohanpreet Singh
03 / 10

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar-Rohanpreet Singh)

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा पक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह एक-दूजे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सगाई से लेकर हनीमून तक पर वे एक-दूजे के साथ लिपलॉक करते नजर आए हैं।

शमा सिकंदर-जेम्स मिलिरन
04 / 10

शमा सिकंदर-जेम्स मिलिरन

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरन की लिप लॉक फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। दोनों ने सालों तक डेटिंग के बाद साल 2022 में शादी रचाई थी।

आरती सिंह-दीपक चौहान Arti Singh-Dipak Chauhan
05 / 10

आरती सिंह-दीपक चौहान (Arti Singh-Dipak Chauhan)

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने दीपक चौहान के साथ अप्रैल में शादी रचाई थी। वहीं बीते महीने वह पेरिस हनीमून पर गई थीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी आरती ने सोशल मीडिया पर साझा की थीं।

सनाया ईरानी-मोहित सेहगल Sanaya Irani-Mohit Sehgal
06 / 10

सनाया ईरानी-मोहित सेहगल (Sanaya Irani-Mohit Sehgal)

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी और मोहित सेहगल इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। दोनों एक-दूजे पर अक्सर प्यार लुटाते नजर आते हैं। बता दें कि उनकी मुलाकात 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी।

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा Tejasswi Prakash-Karan Kundrra
07 / 10

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा (Tejasswi Prakash-Karan Kundrra)

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के चहीते कपल में से एक हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों करण और तेजस्वी लंदन में हैं, जहां से जुड़ी फोटोज भी दोनों ने शेयर की है।

राहुल वैद्य-दिशा परमार Rahul Vaidya-Disha Parmar
08 / 10

राहुल वैद्य-दिशा परमार (Rahul Vaidya-Disha Parmar)

एक्टर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने साल 2021 में शादी रचाई थी। दोनों टीवी के चर्चित कपल में से एक हैं। राहुल और दिशा परमार रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee
09 / 10

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee)

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को छोटे पर्दे के राम-सीता भी कहा जाता है। वे छोटे पर्दे के रोमांटिक कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर रोमांटिक फोटोज शेयर करते नजर आते हैं।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन Ankita Lokhande-Vicky Jain
10 / 10

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक कपल्स में से एक हैं। दोनों को बिग बॉस के घर में लिपलॉक करते देखा गया था। इससे जुड़ा उनका क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited