Ankita Lokhande-Vicky Jain काम-धाम छोड़ छुट्टियां मनाने पहुंचे जॉर्जिया, मौका देख रोमांटिक हुए मियां-बीवी

Ankita Lokhande-Vicky Jain Visits Georgia For Vacation: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हाल ही में छुट्टियां मनाने के लिए जॉर्जिया पहुंचे हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन छुट्टियां मनाने पहुंचे डॉर्जिया
01 / 08

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन छुट्टियां मनाने पहुंचे डॉर्जिया

Ankita Lokhande-Vicky Jain Visits Georgia For Vacation: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन अक्सर चर्चा में रहते हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आखिरी बार 'बिग बॉस 17' में साथ दिखाई दिये थे। वहीं अब उन्हें 'लाफ्टर शेफ' में साथ देखा जा रहा है। लेकिन काम से कुछ वक्त का ब्रेक लेकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन छुट्टियां मनाने के लिए जॉर्जिया पहुंचे हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की और पढ़ें

जॉर्जिया की सड़कों पर सैर करते दिखे अंकिता-विक्की
02 / 08

जॉर्जिया की सड़कों पर सैर करते दिखे अंकिता-विक्की

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जॉर्जिया की सड़कों पर सैर करते नजर आए। दोनों ने इस दौरान ट्विनिंग की। जहां विक्की जैन ब्लैक पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए तो वहीं अंकिता लोखंडे ब्लैक स्कर्ट और व्हाइट शर्ट में दिखाई दीं।

अंकिता-विक्की ने दिखाया स्वैग
03 / 08

अंकिता-विक्की ने दिखाया स्वैग

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जॉर्जिया में स्वैग दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने दिये रोमांटिक पोज
04 / 08

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने दिये रोमांटिक पोज

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जॉर्जिया में रहते हुए रोमांटिक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने लायक रही। अंकिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "तुम+मैं+पासपोर्ट= जो हमें चाहिए।"

अंकिता-विक्की की तस्वीरों पर फैंस भी लुटा रहे हैं प्यार
05 / 08

अंकिता-विक्की की तस्वीरों पर फैंस भी लुटा रहे हैं प्यार​

​अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अंकिता की उम्र तो दिन पर दिन कम होती जा रही है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत ही स्टाइलिश कपल हैं।"​

अंकिता की खूबसूरती देख फैंस भी हुए हैरान
06 / 08

अंकिता की खूबसूरती देख फैंस भी हुए हैरान

अंकिता लोखंडे की खूबसूरती देख फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अंकिता की उम्र तो दिन पर दिन कम होती जा रही है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अंकिता की स्टाइलिंग ऑनप्वॉइंट है।"

साथ में प्यारे लगे अंकिता-विक्की
07 / 08

साथ में प्यारे लगे अंकिता-विक्की

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ में बेहद प्यारे लगे। उनकी तस्वीर देख कहा जा सकता है कि वे जॉर्जिया में खूब एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का 'बिग बॉस 17' के बात तलाक की खबरें तक आने लगी थीं।

मौका देख अंकिता संग रोमांटिक हुए विक्की जैन
08 / 08

मौका देख अंकिता संग रोमांटिक हुए विक्की जैन

जॉर्जिया से जुड़ी एक तस्वीर में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे के गालों पर किस करते दिखाई दिये। इस फोटो को देख फैंस भी उनकी तारीफें करते दिखाई दिये। बता दें कि अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी रचाई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited